Skip to main content

Posts

Featured Post

संस्कृतियां व्यक्ति को संस्कार देती हैं: पंत

सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...
Recent posts

विधायक ने दिलाई स्वच्छता की शपथ, लोगों से एक वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान देने का किया आह्वान

सहारनपुर-स्वच्छता के मार्ग पर चलकर ही हम विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को चरितार्थ कर सकते हैं उक्त विचार श्री देवेंद्र निम विधायक रामपुर मनिहारान मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत विकासखंड बलिया खेड़ी की ग्राम पंचायत मल्हीपुर पर आयोजित कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त कर रहे थे। श्री निम ने प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस से लेकर महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए जनसाधारण का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार की दिशा में सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य पूरा करने में जनसाधारण को सहयोग देने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक रामपुर मनिहारान द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाकर लोगों से एक वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान देने का आह्वान भी किया गया। जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला स्वच्छता समिति श्री मनीष बंसल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों में जन सहभागिता...

लखनऊ में तैनात महिला दरोगा किडनैप

लखनऊ-लखनऊ में तैनात महिला दरोगा को बदमाशों ने किडनैप कर लिया। बदमाशों ने पहले घर का दरवाजा खुलवाकर दरोगा को बाहर बुलाया। बात करते-करते खींचकर कार में बैठा लिया और प्रयागराज के युवक के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का दबाव बनाया। बदमाश, महिला दरोगा को कार में बैठाकर घुमाते रहे और डराकर सादे कागज पर साइन भी कराया। जब उन्हें पता चला कि दरोगा ने 112 नंबर डायल कर दिया है, तो वे महिला को सड़क पर छोड़कर भाग निकले। बदमाशों ने जिस केस को वापस लेने की धमकी दी है, उस मामले में महिला दरोगा आरोपी के 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर चुकी है, फिर भी वह अलग-अलग नंबरों से फोन और मैसेज करके परेशान करता है। अब किडनैपिंग और धमकी के मामले में महिला दरोगा ने बीबीडी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं।

मंत्री सुनील शर्मा ने महापौर, नगर विधायक के साथ झाडू लगाकर की ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत

सहारनपुर-सहारनपुर प्रभारी व प्रदेश सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील शर्मा ने आज यहां अग्रसेन चौक पर झाडू लगाकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की। प्रभारी मंत्री व अभियान में शामिल सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। अभियान आज से शुरु होकर राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी की जयंती 2 अक्तूबर तक चलेगा। प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा मंगलवार की सुबह अग्रसेन चौक और महापौर डॉ. अजय कुमार, विधायक राजीव गुंबर, महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, सीडीओ सुमित राजेश महाजन, नगरायुक्त संजय चौहान व पार्षद राजेन्द्र कोहली आदि के साथ अग्रसेन चौक से रोडवेज बस स्टैण्ड तक झाडू लगाकर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की। अभियान में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, एई विपुल कुमार जेडएसओ राजीव चौधरी, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सहित निगम के अनेक अधिकारी, एसबीएम मंडल कोर्डिनेटर जसलीन कौर, आईटीसी सुनहरा कल के वालंटियर्स, जैन डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर और मंडल अ...

मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान-महापौर

सहारनपुर-उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला गुघाल का देर शाम पश्चिम क्षेत्र भाजपा के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री जसवंत सैनी व भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह व विधायकगणों ने उद्घाटन किया। महापौर डॉ.अजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान है। पश्चिम क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है।प्रदेश मंत्री जसवंत सैनी ने कहा यह मेले हमारी धरोहर है हमारी संस्कृति की पहचान है।भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने कहा भारत मेलों का और पर्वो का देश है यह मेला परंपरा का संवाहक है। राजीव गुंबर ने बताया कि जिस परिसर में आज यह कार्यक्रम हो रहा है उसके सौंदर्यकरण के लिए सरकार ने एक करोड़ रूपया स्वीकृत किया है।डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने अतिथियों को मेले के सामाजिक व ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाईस चेयरमैन कु.ज्योति अग्रवाल, सलेखच...

सहारनपुर पुलिस का एक्शन मोड पड़े कई अपराधी

सहारनपुर-इंस्पेक्टरचन्द्रसेन सैनी ने थाना देहात कोतवाली की कमान सम्हालने के बाद छोटे बड़े अपराधियों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उनके कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अमित कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से कल शाम चेकिंग के दौरान गांव सुमली की और जाने वाले रास्ते से एक वाहन चोर‌ सूरज पुत्र केलाश निवासी ग्राम नौरंगपुर थाना बिहारीगढ़ को उस समय घेराबंदी करते हुए पकड़ा,जब यह वाहन चोर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही पीछे की और अपनी बाईक को दौड़ाता हुआ भाग खड़ा हुआ,लेकिन इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की जांबाज पुलिस टीम ने इसका काफी दूर तक पीछा करते हुए,इसे चोरी की बाईक सहित धर दबोचा।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के सभी चौकी प्रभारियों को खुले निर्देश है,कि अपराध करने वालों को जरा भी बख्शा नहीं जाना चाहिए,उनकी जगह केवल जेल की सलाखें है।आपको यह भी बता दें,कि जब से इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने थाना देहात कोतवाली की कमान सम्हाली है,तभी से क्षेत्र में पनपने वाले अपराधो मे भी भारी कमी देखने को मिली है।इसके अलावा थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्...

अनंत चतुर्दशी के दृष्टिगत 17 को बंद रहेगी मुर्गा-मांस-मछली की दुकानें

सहारनपुर-नगर निगम ने अनंत चतुदर्शी के उपलक्ष में 17 सितंबर को महानगर में मांस, मछली व मुर्गा आदि की सभी दुकानें तथा पशुवधशाला बंद रखने के आदेश दिए है। आदेश न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गयी है।नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा ने जैन धर्म के दश लक्षण पर्व के अंतिम दिन 17 सितम्बर को अनंत चतुदर्शी पर नगर निगम सीमान्तर्गत महानगर की सभी पशु वधशालाएं, मांस, मछली, मुर्गा आदि की दुकाने पूरी तरह बंद रखने के आदेश जारी किये है। डॉ.मिश्रा ने बताया कि प्रदेश शासन की मंशानुसार निगम ने यह आदेश जारी किये है। उन्होंने बताया कि अनंत चतुदर्शी का पर्व पूरे महानगर में बडे़ श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाता है। इसी के दृष्टिगत पशु वधशाला व मांस-मछली की दुकानें बंद रखना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी वधिकों/दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।