सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...
विधायक ने दिलाई स्वच्छता की शपथ, लोगों से एक वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान देने का किया आह्वान
सहारनपुर-स्वच्छता के मार्ग पर चलकर ही हम विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को चरितार्थ कर सकते हैं उक्त विचार श्री देवेंद्र निम विधायक रामपुर मनिहारान मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत विकासखंड बलिया खेड़ी की ग्राम पंचायत मल्हीपुर पर आयोजित कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त कर रहे थे। श्री निम ने प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस से लेकर महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए जनसाधारण का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार की दिशा में सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य पूरा करने में जनसाधारण को सहयोग देने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक रामपुर मनिहारान द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाकर लोगों से एक वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान देने का आह्वान भी किया गया। जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला स्वच्छता समिति श्री मनीष बंसल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों में जन सहभागिता...