Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

सोना चमकाने के नाम पर ठगी

विकासनगर, संवाददाता। थाना सहसपुर पुलिस ने सोना चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले दोआरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित राजस्थान और दूसरा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का निवासी है। पुलिस ने आरोपितों सेकेमिकल व अन्य सामान भी बरामद किया है। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षामें जेल भेज दिया गया है। 15 जून को हाजी असलम पुत्र स्वर्गीय सईद | अहमद निवासी शंकरपुर हुकूमतपुर ने थाना सहसपुर में तहरीर दी कि दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आए ।कहा कि वे लोग सोने को धुलकर चमकाते हैं। इस पर पीड़ित ने अपने सोने के जेवरात उन्हें चमकाने के लिए दे दिए। आरोपितों ने जेवरात। केमिकल में डालकर काफी सोनाउतार लिया। उनके जाने के बाद पीडित को ठगी का अहसास हुआ।।