देहरादून, - सूचना विभाग की मनमानी नीतियों के चलते प्रदेश से प्रकाशित क्षेत्रीय समाचार पत्रों को नियमित व निर्धारित विज्ञापन वितरण में बरती जा रही धांधली को रोकने हेतु देवभूमि पत्रकार यूनियन, रजि.उत्तराखंड की ओर से आज माननीय मुख्यमंत्री जी, सूचना सचिव श्री दिलीप जावलकर व महानिदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग को ज्ञापन उनके कार्यालय में रिसीव कराया । क्योंकि सभी अधिकारी राज्य में होने वाली हिमालयन कान्क्लेव की तैयारी में व्यस्त होने के कारण मिल नही पाए।ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार की आंख,नाक कहे जाए वाले सूचना विभाग के अधिकारियों की हठ धर्मिता व मनमानी नीतियों के चलते प्रदेश से प्रकाशित होने वाले क्षेत्रीय समाचार पत्रों के प्रकाशकों में विज्ञापन वितरण में लगातार हो रही धांधली व उपेक्षा के चलते भारी असन्तोष व्याप्त है। राज्य में लागू प्रिंट मीडिया नियावली-2016 के परिशिष्ट -4 की सूची क्रमांक 1 से 20 तक मे स्पस्ट प्रावधान किया गया है कि महत्वपूर्ण अवसरों पर विज्ञापन प्रकाशित कराए जाते हैं । लेकिन इसके बावजूद हरेला पर्व व राज्य के महान बलिदानी व क्रांतिकारी देव सुमन जी बलिदान दिवस पर ...