Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

देवभूमि पत्रकार यूनियन, उत्तराखंड की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

देहरादून, - सूचना विभाग की मनमानी नीतियों के चलते प्रदेश से प्रकाशित क्षेत्रीय समाचार पत्रों को नियमित व निर्धारित विज्ञापन वितरण में बरती जा रही धांधली को रोकने हेतु देवभूमि पत्रकार यूनियन, रजि.उत्तराखंड  की ओर से आज माननीय मुख्यमंत्री जी, सूचना सचिव श्री दिलीप जावलकर व महानिदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग को ज्ञापन उनके कार्यालय में रिसीव कराया । क्योंकि सभी अधिकारी राज्य में होने वाली हिमालयन कान्क्लेव की तैयारी में व्यस्त होने के कारण मिल नही पाए।ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार की आंख,नाक कहे जाए वाले सूचना विभाग के अधिकारियों की हठ धर्मिता व मनमानी नीतियों के चलते प्रदेश से प्रकाशित होने वाले क्षेत्रीय समाचार पत्रों के प्रकाशकों में विज्ञापन वितरण में लगातार हो रही धांधली व उपेक्षा के चलते भारी असन्तोष व्याप्त है। राज्य में लागू प्रिंट मीडिया नियावली-2016 के परिशिष्ट -4 की सूची क्रमांक 1 से 20 तक मे स्पस्ट प्रावधान किया गया है कि महत्वपूर्ण अवसरों पर विज्ञापन प्रकाशित कराए जाते हैं । लेकिन इसके बावजूद हरेला पर्व व राज्य के महान बलिदानी व क्रांतिकारी देव सुमन जी बलिदान दिवस पर ...

महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर लगाये गम्भीर आरोप

 गाज़ियाबाद--जनपद की मोदीनगर कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म  करने का आरोप लगाया है। घटना से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़िता ने पूरे प्रकरण की शिकायत एसएसपी से की है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई। आए दिन चर्चाओं में रहने वाले पुलिस महकमें की महिला कांस्टेबल के आरोप ने सनसनी मचा दी है। कांस्टेबल का आरोप है कि दरोगा ने खुद को विधुर बताते हुए उससे सहानुभूति बटोरी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। इसी बीच दरोगा ने महिला कांस्टेबल के सामने शादी के प्रस्ताव रखा जिस पर दोनों राजी हो गए। इसी बात का फायदा उठाते हुए दरोगा ने महिला कांस्टेबल को झांसे में लेकर कई बार दुष्कर्म को अंजाम दिया। कांस्टेबल द्वारा शादी की बात कहने पर कुछ दिनों बाद दरोगा अपने वादे से मुकर गया।  पूरा प्रकरण विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।  पहले भी दरोगा पर लग चुके है आरोप दरोगा पर आरोप लगने के मामला नया नही है। चौकी प्रभारी रहने के दौरान भी उस पर गंभीर आरोप लगने लगे थे। जिसके बाद तत्कालीन एसएसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था...

छात्रा को कुचल दिया, मौके पर  ही मौत

देहरादून।  शिमला बाईपास पर  डंपर ने स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा को कुचल दिया। छात्रा की मौके पर  ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। लेकिन, गुस्साए लोगों ने उसे पुलिस की कार से बाहर खींच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद लोगों ने छात्रा के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से ही नो एंट्री में डंपर घस रहे हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। लगभग छह घंटे के जाम के बाद मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंचे। उनकी ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोग धरने से उठने को तैयार हुए गणेशपुर निवासी ताजबर सिंह बिष्ट की बेटी मानसी टि (E) बटोला नि मानसी बिष्ट (15) बड़ोवाला स्थित न्यू ऐरा एकेडमी में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। बृहस्पतिवार को डेढ़ माह की छुट्टी टाटा के बाद मानसी का स्कूल खुला था। वह सुबह करीब 7.10 बजे अपने पड़ोस में रहने वाले मुंहबोले चाचा के साथ स्कूटर पर स्कूल के लिए निकली थीकरीब 7.20 बजे मानसी बड़ीवाला आसन पुल के पास स्कूल मार्ग के सामने स्कूटर से उतरी त...

एक की मौत; 16 तीर्थ यात्री घायल

 देहरादून। मानसून के सक्रिय होने के साथ ही केदारनाथ पैदल ट्रैक पर सफर जोखिम भरा होता जा रहा है।  पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर एक घोड़े और उसके संचालक की मौत हो गई, जबकि 16 तीर्थयात्री चोटिल हो गए। इनमें दो को गंभीर चोटें आई हैं। मौसम की खराबी की वजह से इन्हें हेली रेस्क्यू नहीं किया जा सका। दोनों को पालकी से गौरीकुंड लाया जा रहा है। इधर, सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों को विभिन्न पैदल पड़ावों पर रोक दिया गया है। यहां रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम तक पहुंचने के लिए गौरीकुंड से 16 किलोमीटर का सफर पैदल तय करना होता है। पिछले महीने तक इस ट्रेक पर पहाड़ी से हिमस्खलन का खतरा बना हुआ था तो अब हर वक्त पत्थरों के गिरने की आशंका बनी रहती है। खासकर बारिश वाले दिन यहां सफर ज्यादा जोखिम भरा हो जाता है। बुधवार मध्य रात्रि से ही केदारघाटी में बारिश का क्रम चल रहा था। भीमबलि और लिनचोली के बीच भूस्खलन होने पर जिला प्रशासन ने दोपहर ढाई बजे यात्रा आधा घंटे के लिए रोक दी थी। तीन बजे इसे फिर से चालू कर दिया गया। करीब चार बजे लिनचोली और भीमबलि के बीच अचानक ...

जिला अस्पताल सहारनपुर,

सहारनपुर, जिला अस्पताल अक्सर अव्यवस्थाओं को लेकर सुर्खियों में रहा है लेकिन प्रदेश की योगी सरकार के शासन में भी ये इनसे अछूता नहीं है। प्रमुख दवाईयों का अभाव और बिजली कटौती मरीजों व उनके तीमारदारों के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है। ऐसा नहीं कि यहां जनरेटर की व्यवस्था नहीं है परन्तु बिजली गुल होने के तत्काल बाद इसे चालू करने की जहमत उठाने वाला कोई नहीं है। सभी एक-दूसरे के भरोसे रहते हैं और इनकी ये लापरवाही यहां भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों पर अक्सर भारी पड़ती है। बिजली गुल होने के बाद काफी देर तक ये लोग हाथ से पंखा झेलने को मजबूर होते हैं। ऐसा ही एक दृश्य जिला अस्पताल के आपातकक्ष में देखने को मिला। बिजली गुल होने पर जिन कमरों में मरीज भर्ती थे, वहां के पंखे जाम रहे लेकिन चिकित्सकों के कमरे में पंखे चालू दिखे। एक तरफ जहां बिजली की किल्लत से मरीज यहां जूझ रहे हैं वहीं प्रमुख दवाईयों का भी यहा अभाव देखने को मिला। ओपीडी में विभिन्न रोगों से ग्रस्त रोगियों की लम्बी-लम्बी कतारे अक्सर लगी रहती हैं जिनमें से अधिकतर को दवाईयां समीप के मेडिकल स्टोर्स से खरीदते देखा जाता है। कारण स्पष्ट है कि ब...

सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर दर्दनाक हादसा

सहारनपुर। सहारनपुर- मुजफ्फरनगर हाईवे पर गुरुवार को तेज रफ्तार कार टायर फटने से आगे जा रहे छोटा हाथी वाहन से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए। जिससे छोटा हाथी में बैठे आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा कार में बैठे में चार लोगों को गभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है। देवबंद के गांव मेघराजपुर से एक ही परिवार के करीब 19 लोग छोटा हाथी वाहन से मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाने के गांव भिक्कनपर में तेरहवीं में जा रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे डीसीएम जैसे ही हाईवे पर फ्लाईओवर से नीचे उतरकर मंडी : समिति के पास पहुंची तभी पीछे से तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार का र गति ये था उटी निम्ट कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे छोटा हाथी से टकरा गई। टक्कर के बाद छोटा हाथी सड़क के बीच में लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क पर पलट गई, जबकि कार दूसरी साइड में जाकर पलट गई। कार में दो महिलाओं समेत चार लोग सवार थे, जो सहारनपुर से अपने घर गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर जा रहे थे। वहीं दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर...

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश

 देहरादून, उत्तराखंड में मौसम का मिजाज डराने लगा है। अगले चार दिनों तक यही स्थिति बनी रहने का अनुमान है। राज्य मौसम केंद्र ने छह से आठ जुलाई तक दून समेत आठ जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को भी सात जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इधर, वीरवार को रुद्रप्रयाग जिले की सारी चमसील ग्रामसभा के अतिवृष्टि से मलबा और पानी आबादी के निकट खेतों में घुस गया। इससे लोग सहम गए, मलबे से कृषि भूमि को नुकसान हुआ है। देहरादून के पॉश इलाके में आकाशीय बिजली से चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। देहरादून समेत कुछ जिलों में पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। भूस्खलन की वजह से बड़ेथी में गंगोत्री हाईवे चार घंटे अवरुद्ध रहा। चारों धाम और हेमकुंड की यात्रा जारी रही। एक रोज पहले मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जिलों में 24 घंटे के दरम्यान भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, लेकिन गुरुवार सुबह मौसम की करवट को देखते हुए राज्य में 48 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है

शहर की कई कालोनियों में जलभराव

 सहारनपुर। मानसून की पहली बारिश में शहर की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गयी जिसने नगर निगम की नाला सफाई की पोल खोल दी है। जलभराव के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रत्येक वर्ष की भांति बरसात से पूर्व नगर निगम द्वारा जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नाले-नालियों की सफाई का अभियान चलाया जाता है, लेकिन तमाम कयावदों के बावजूद हर बरसात में शहर के अधिकांश क्षेत्रों के लोगों को जलभराव की समस्का से दो-चार होना पड़ता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। बृहस्पतिवार की सुबह जब मानसून की पहली ही बारिश ने नगर निगम के सफाई अभियान की पोल खोलकर रख दी है। सुबह से हो रही झमाझम बरसात से बड़तला यादगार, गोविंद नगद, कलसिया रोड भगत सिंह चौक, मोरगंज बाजार, शारदानगर, नूरबस्ती, खाताखेडी, लेबर कालोनी अनेक क्षेत्रों की सड़कों पर नालों का पानी सड़कों पर बहने लगा। पानी के साथ ही पॉलीथीन और अन्य कचरा भी सड़क पर आ गया। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले कई दिनों से उमस भरी चिलचिलाती गर्मी से बिलबिला रहे लोग अन्य प्रदेशों में भारी बारिश को देखकर सहारनपुर में भी भी बा...