देहरादून। शिमला बाईपास पर डंपर ने स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा को कुचल दिया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। लेकिन, गुस्साए लोगों ने उसे पुलिस की कार से बाहर खींच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद लोगों ने छात्रा के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से ही नो एंट्री में डंपर घस रहे हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। लगभग छह घंटे के जाम के बाद मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंचे। उनकी ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोग धरने से उठने को तैयार हुए गणेशपुर निवासी ताजबर सिंह बिष्ट की बेटी मानसी टि (E) बटोला नि मानसी बिष्ट (15) बड़ोवाला स्थित न्यू ऐरा एकेडमी में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। बृहस्पतिवार को डेढ़ माह की छुट्टी टाटा के बाद मानसी का स्कूल खुला था। वह सुबह करीब 7.10 बजे अपने पड़ोस में रहने वाले मुंहबोले चाचा के साथ स्कूटर पर स्कूल के लिए निकली थीकरीब 7.20 बजे मानसी बड़ीवाला आसन पुल के पास स्कूल मार्ग के सामने स्कूटर से उतरी तो पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया, जिससे मानसी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि, सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक शिमला बाईपास पर डंपरों के लिए नो एंट्री हैहादसे में मा हादसे में मानसी के चाचा को भी हल्की चोट आईं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भता कराय भर्ती कराया गयाहादसे के बाद चालक ऊपर लकर भाग निकलाइस पर डंपर लेकर भाग निकला। इस पर स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया। दियास्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। कुछ देर बाद ही पुलिस ने डंपर को घटनास्थल से तीन किलोमीटर आगे पुलिस हिरासत से खींचकर डंपर चालक को धून डाला। चालक को भीड़ के चंगुल से निकलाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इधर, मानसी की मौत से गुस्साए लोगों ने उसका शव शिमला बाईपास पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर डंपर मालिकों और चालकों से मिलीभगत का आरोप लगाया। लोगों के अनुसार सुबह 5 से रात 11 बजे तक शिमला बाईपास पर डंपरों के प्रवेश पर रोक है। उन्होंने बाईपास पर पूर्ण रूप से इन वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। मौके पर विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर व प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गएहालांकि, इनके समझाने पर भी लोग नहीं माने और मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। करीब 12.30 बजे जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी निवेदिता कुकरेती मौके पर पहुंचे और उन्होंने आपया पर कारवाई का आश्वास आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दियासाथ ही ड्परा के लिए सम दिया। साथ ही डंपरों के लिए समय निर्धारित करने और अन्य एहतियात बरते जाने के भी निर्देश मातहतों को दिए। मानसी के पिता ताजबर सिंह निजी क्षेत्र से बढ़ाएंगे का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति ले ली है। अभी तक उनकी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। करीब 120 बजे जिलाधिकारी और एसएसपी से वार्ता के बाद स्थानीय लोगों ने जाम खोलने का निर्णय लिया था। लेकिन, कुछ लोगों ने वहां पर खड़े एक ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दीइस पर पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ युवक नहीं माने और वहीं धरने पर बैठ गए। इस पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें वहां से खदेड़ा। इस बीच कुछ लोगों पर बल प्रयोग भी करना पड़ा। हादसे के बाद लोग इतने गुस्साए थे कि उन्होंने हर आने जाने वाले डंपर को रोककर तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। इस बीच एक डंपर चालक वहां डंपर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद लोगों ने डंपर पर पथराव कर उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुछ लोग वहां डंपरों को आग लगाने की बात भी कहने लगे तो कुछ लोगों ने उन्हें समझाकर शांत किया।
सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे