सहारनपुर: जिले के मोहल्ला कमेला कॉलोनी में किसी काम से गई एक महिला को लोगों ने बच्चा चोरी करने के संदेह में पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के सामने भी भीड़ ने महिला को दबोच लियाइसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। इस मामले में महिला की ओर से 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कमेला कॉलोनी में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे बच्चा चोरी करने का शोर मच गया। इस दौरान काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने एक महिला पर मोहल्ले के ही एक चार साल के बच्चे को चोरी करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। जबकि महिला खुद को बेकसूर बताती रहीइसी दौरान किसी ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ के चंगुल से किसी प्रकार महिला को बचाया। पुलिस ने महिला को मंडी कोतवाली पर लाकर पूछताछ की। पुलिस ने महिला के पति को भी बुलवा लियामहिला ने बताया कि वह कमेला कॉलोनी में दुकान से दवा लेने के लिए गई थी। पता नहीं अचानक लोग इकट्ठा हुए और ...