Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

बच्चा चोरी की अफवाहें और दहशत में लोग, फिर एक महिला को पीटा, 70 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सहारनपुर:  जिले के मोहल्ला कमेला कॉलोनी में किसी काम से गई एक महिला को लोगों ने बच्चा चोरी करने के संदेह में पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के सामने भी भीड़ ने महिला को दबोच लियाइसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। इस मामले में महिला की ओर से 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कमेला कॉलोनी में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे बच्चा चोरी करने का शोर मच गया। इस दौरान काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने एक महिला पर मोहल्ले के ही एक चार साल के बच्चे को चोरी करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। जबकि महिला खुद को बेकसूर बताती रहीइसी दौरान किसी ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ के चंगुल से किसी प्रकार महिला को बचाया। पुलिस ने महिला को मंडी कोतवाली पर लाकर पूछताछ की। पुलिस ने महिला के पति को भी बुलवा लियामहिला ने बताया कि वह कमेला कॉलोनी में दुकान से दवा लेने के लिए गई थी। पता नहीं अचानक लोग इकट्ठा हुए और ...

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से नवाजा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से नवाजा। 29 अगस्त हॉकी के जादूगर के रूप में दुनियाभर में विख्यात मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस है। इस दिन को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।  साल 2019 के देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से पैराएथलीट दीपा मलिक को सम्मानित किया गया।  पहलवान बजरंग पूनिया कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके। इसके अलावा 19 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस साल 3 लोगों को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिसमें साइना नेहवाल के पूर्व बैडमिंटन कोच विमल कुमार, मनिका बत्रा के कोच संदीप गुप्ता और एथलेटिक्स कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लों को दिया गया।  महिला क्रिकेटर पूनम यादव और हाल ही में विश्व बैडमिंटन चैंपियन में कांस्य पदक जीतने वाले बी साई प्रणीथ और फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू सहित 19 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के वेस्टइंडीज ...

प्रदेश में हजारों फैक्ट्रियाँ हो गयी बंद, मुखिया पडे़ हैं बेसुध : मोर्चा

विकासनगर- मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चा लगातार एक-दो वर्ष से जोर देकर कह रहा है कि प्रदेश में उद्योग तेजी से बंद हो रहे हैं, लेनि सरकार ने मोर्चा की बात अनसुनी कर दी, जिसका नतीजा ये हुआ कि इन दो वर्षों में हजारों उद्योग बंद हो गये, तथा हजारों उद्योग बन्दी के कगार पर है, जिस कारण हजारों की तादाद में युवा नौकरी से बाहर हो गये। नेगी ने कहा कि 2-3 दिन पहले मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में लगभग 3700 लघु उद्योगों का बंद होना सामने आया तथा पूर्व से भी हजारों लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्योग बंद हो चुके हैं, जो कि अपने आप का बहुत बड़ा आंकड़ा है तथा प्रदेश की सेहत के लिए बड़ा घातक है। उद्योग विभाग के मुखिया एवं मुख्यमन्त्री श्री त्रिवेन्द्र रावत की अनुभवहीनता एवं अदूरदर्शिता की वजह से उद्योगपतियों ने तेजी से अपना कारोबार समेट दिया, लेकिन प्रदेश के मुखिया को भनक तक न लगी। नेगी ने कहा कि श्री त्रिवेन्द्र रावत द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व इन्वेस्टर्स समिट की नौटंकी...

कैराना सांसद प्रदीप चौधरी एव आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने  सयुक्त रूप से किया बालाजी सेवा केन्द्र  का उद्घाटन

सहारनपुर : चिलकाना  रोड के तेलीपुरा में  बालाजी सेवा केन्द्र  का उद्घाटन   कैराना सांसद प्रदीप चौधरी एव आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने  सयुक्त रूप से किया - इस दौरान सांसद प्रदीप चौधरी ने पेट्रोल पंप पर ग्राहक के रूप में पहुंचे बाइक में पेट्रोल भरने के बाद पंप का शुभारंभ  किया  इस अवसर पर बालाजी सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप के प्रबंधक पंकज सिंह एडवोकेट ने बताया कि सरसावा से चिलकाना के बीच यह पहला पेट्रोल पंप खुला है  हमारा मकसद साफ सुथरा पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराना होगा .

प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ पुलिस ने की बैठक 

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस  देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर आज आगामी छात्र संघ चुनाव के दृष्टिगत कोतवाली नगर में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम व प्रभारी निरीक्षक  कोतवाली नगर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित समस्त प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को बताया गया कि लिंगदोह कमेटी के द्वारा छात्र संघ चुनावों के लिए निर्गत दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की प्रिंटेड प्रचार सामग्री का प्रयोग नहीं किया जाएगा। बैठक के माध्यम से समस्त प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा छात्र संघ चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री का मुद्रण ना किया जाए। यदि लिंगदोह कमेटी द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान किसी प्रिंटिंग प्रेस संचालक द्वारा प्रचार सामग्री का मुद्रण किया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

योगी कैबिनेट का विस्तार

उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट का विस्तार होने के बाद गुरुवार को मंत्रियों को उनका विभाग बांट दिया गया. गृह, आवास एवं शहरी नियोजन मंत्रालय योगी आदित्यनाथ ने अपने पास ही रखा है. वहीं उपमुख्यमंत्री कैशव प्रसाद मौर्य के पास लोक निर्माण, मनोरंजन कर विभाग है. कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सुरेश राणा को गन्ना विकास मंत्री बनाया गया है, जबकि भूपेंद्र चौधरी को पंचायती राज मंत्रालय मिला है. सिद्धार्थनाथ सिंह से स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी ले ली गई है. सिंचाई विभाग का नाम बदलकर जल शक्ति विभाग कर दिया गया है. महेंद्र सिंह को जल शक्ति मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. साथ ही सुरेश खन्ना को वित्त मंत्रालय सौंपा गया है. जय प्रताप सिंह को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं भूपेंद्र चौधरी को पंचायती राज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कमल रानी को प्राविधिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. उपेंद्र तिवारी को खेल मंत्रालय, नीलकंठ तिवारी को पर्यटन विभाग सौंपा गया है. पर्यटन मंत्री रहे लक्ष्मी नारायण को पशुधन मंत्रालय दिया गया है. अनुपम जायसवाल को बेसिक शिक्षा की ज़िम्मेदारी ...

आलोक तनेजा के नेतृत्व में पत्रकार व उसके भाई की आत्म शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला

सहारनपुर। पत्रकार व उसके भाई की आत्म शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। घंटाघर पर दोनों भाइयों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के अध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में जिले भर के पत्रकार और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी रोडवेज वर्कशॉप पर एकत्रित हुए। यहां से सभी कोर्ट पुल, सोफिया गर्ल्स स्कूल से होते हुए घंटाघर पहुंचे। घंटाघर पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के नीचे कैंडल जलाकर पत्रकार आशीष व उसके भाई आशुतोष श्रद्धांजलि दी। 

पत्रकार हत्याकांड पर पत्रकारों ने दुख व्यक्त किया और घटना की कड़े शब्दों में निंदा की

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में नानौता नगर के समस्त पत्रकारों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जिले में पत्रकार और उनके भाई की हत्या बेहद शर्मनाक और दुःखद है। जिसके जितनी निंदा की जाय, कम है।  उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को कम से कम ₹50 लाख का मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी दी जाए। यह लोकतंत्र की हत्या है! इस पर मुख्यमंत्री द्वारा मात्र ₹5 लाख के मुआवजे की घोषणा न्याय संगत नही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की उचित मदद की जानी चाहिए। इस दौरान पत्रकार विशाल शर्मा, अंकुर जैन, सतीश रोहिला, अजय बंसल, दिलशाद राणा, फैयाज अली, अरविंद सिसोदिया, सरदार अरविंदर सिंह मौजूद रहे।  

तीन सितंबर से महोत्सव शुरू होगा

                                                                                                                            चम्पावत : बालेश्वर मंदिर में रविवार को  की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें महोत्सव समिति के सदस्य व नगर के लोगों ने भाग लिया। बैठक में तीन सितम्बर को भव्य झांकी के साथ नंदा सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ करने तथा नौ सितम्बर को भंडारे के साथ महोत्सव का समापन करने का निर्णय लिया गया। बालेश्वर मंदिर परिसर में हुई बैठक में समिति अध्यक्ष शकर दत्त पाडेय ने महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बतया बताया तीन सितंबर से महोत्सव शुरू होगा। तीन सितम्बर को वेदी निर्माण, चार सितंबर को देव स्नान, गणेश पूजन, मातृका पूजन, नवग्रह पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, वास्तु पूजन और ...

डीज़ल पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी 

यूपी में रात से डीज़ल पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी  पेट्रोल 2.35 रुपये और डीजल 92 पैसा महंगा हो गया है   यूपी सरकार ने वैट बढ़ाकर पेट्रोल पर 28.80℅ और डीजल पर 17.48% किया  राजस्व घाटे की पूर्ति के लिए बढ़ाई वैट दरें

350 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।

देहरादून   देहरादून के  डोभालवाला  विजय कालोनी में भाजपा श्रीदेव सुमन नगर मण्डल द्वारा सदस्यता अभियान में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस सदस्यता अभियान के दौरान 350 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। सोमवार को आयोजित इसदस्यता कार्यक्रमों में उपस्थित होकर विधायक जोशी ने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि 20 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान को धार दें। उन्होनें कहा कि एक कार्यकर्ता कम से कम 100 सदस्य बनाऐं। उन्होनें कहा कि भाजपा वर्तमान में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी से जुड़े हुए सभी लोगों का स्वयं में अत्यन्त महत्व है। विधायक जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशहित एवं जनहित के कार्यो तथा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रभावित होकर देश का हर व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहता है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, ओमप्रकाश बावड़ी, बीएस कुवंर, एसएस बिष्ट, प्रदीप रावत, एमपीएस पुण्डीर, पन्ना गौड़, मोहन बहुगुणा, जीवन लामा, अनुज रोहिला, जीवन लामा, पुष्पा बिष्ट, कौस्तुभ पंत उपस्थित र...

शातिर लूटेरे गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

रामपुर। जीआरपी थाना प्रभारी रामपुर सतीश कुमार की पैनी नजर से नहीं बच पा रहे हैं शातिर लुटेरे जेब कतरे व वाहन चोर अपनी शानदार परफॉर्मेंस देकर ऐसे शातिर लुटेरे गिरोह को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं  लगातार सफलताओं में एक और सफलता जीआरपी थाना प्रभारी रामपुर सतीश कुमार व उनकी टीम को हाथ लगी ऐसे लुटेरे,जेब कतरे व वाहन चोरी करने वाले शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल व गरीब आदमी से चुराई हुई साइकिल एवं दो चाकू भी इस गिरोह से बरामद किए हैं पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभव मुरादाबाद पीके तिवारी के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में चलाए जा रहे हैं अपराधियों के खिलाफ अभियान में थाना प्रभारी रामपुर जीआरपी सतीश कुमार उप निरीक्षक इंदरजीत सिंह उप निरीक्षक सत्यपाल दीक्षित द्वारा व हेड कांस्टेबल मोहम्मद महबूब हेड कांस्टेबल मोहम्मद इब्राहिम खान कॉस्टेबल पुष्पेंदर कुमार कॉस्टेबल सचिन कुमार कॉस्टेबल जावेद आलम ने मुखबिर की सूचना रेलवे  पर स्टेशन रामपुर रेलवे माल गोदाम के पूर्वी किनारे पर लगे सरकारी नल के पास मुखबिर की बताई हुई जगह पर दबिश दी...

स्वास्थ्य एवं शिक्षा हर बच्चे का अधिकार : डॉ0 सुजाता

देहरादून संजय ऑर्थोपीडिक स्पाइन एवं मैटरनिटी सेन्टर की # 100 अचीवर्स वीमेनन्स ऑफ इंडिया डॉ0 सुजाता संजय ने स्वतंत्रता दिवस में राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजपुर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिए कहा उन्होंने बच्चों को हाथों एवं शरीर को स्वच्छ रखने के नियम बताये और उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं स्वस्थ शरीर से ही बच्चों को पढ़ने में मन लगता हैकार्यक्रम के दौरान सेवा सोसाइटी द्वारा मिठाई वितरित की। छात्र-छात्राओं को हाथ साफ करने के तौर-तरीके बताए गये। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण कविता, भाषण, राष्ट्रगीत, समूहगान, प्रस्तुत कर सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना जाग्रत कर दी ।देशभक्ति की भावना से लबरेज प्राथमिक विद्यालय राजपुर में छात्रों ने आजादी के मतवालों को याद किया जिन्होंने हमारे आजाद भारत का सपना साकार किया। डॉ0 सुजाता संजय ने कहा कि सेवा सोसाइटी का उद्देश्य महिलाओं व बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इसके तहत संस्था पिछले तीन वर्षो से देहरादून की मलिन एवं गरीब कस्बों में...

श्रम शक्ति का बहुत बड़ा भाग असंगठित, उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड

  जिला सूचना कार्यालय सहारनपुर : देश की श्रम शक्ति का बहुत बड़ा भाग असंगठित व अनौपचारिक क्षेत्र में कार्यरत है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में भवन निर्माण कार्यों में लगे हुये श्रमिकों की संख्या काफी अधिक है। निर्माण श्रमिकों के कार्य की प्रवृत्ति ऐसी होती है कि उन्हें कठिन स्थितियों में कार्य करना पड़ता है। जिसमें धूल व प्रदूषण, जोखिम पूर्ण कार्य अनिश्चित व अस्थाई रोजगार, कार्य के घण्टों का अनिश्चित होना, कल्याणकारी उपायों का अभाव आदि शामिल हैं, जो निर्माण श्रमिकों  की कार्य दशाओं को और कठिन बनाते है।  श्रमिकों की इन्ही स्थितियों/समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये  निर्माण श्रमिकों के नियोजन व सेवा शर्तों का विनियमन करने तथा उनकी सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य व कल्याण के उपाय करने के  उद्देश्य से भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक अधिनियम 1996 बनाया गया था जिसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन करते हुये प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के कल्याण एवं उनके जीवन में गुणात्मक सुधार करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं। कोई भी प्रतिष्ठान ...