देहरादून देहरादून के डोभालवाला विजय कालोनी में भाजपा श्रीदेव सुमन नगर मण्डल द्वारा सदस्यता अभियान में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस सदस्यता अभियान के दौरान 350 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।
सोमवार को आयोजित इसदस्यता कार्यक्रमों में उपस्थित होकर विधायक जोशी ने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि 20 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान को धार दें। उन्होनें कहा कि एक कार्यकर्ता कम से कम 100 सदस्य बनाऐं। उन्होनें कहा कि भाजपा वर्तमान में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी से जुड़े हुए सभी लोगों का स्वयं में अत्यन्त महत्व है।
विधायक जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशहित एवं जनहित के कार्यो तथा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रभावित होकर देश का हर व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहता है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, ओमप्रकाश बावड़ी, बीएस कुवंर, एसएस बिष्ट, प्रदीप रावत, एमपीएस पुण्डीर, पन्ना गौड़, मोहन बहुगुणा, जीवन लामा, अनुज रोहिला, जीवन लामा, पुष्पा बिष्ट, कौस्तुभ पंत उपस्थित रहे।