Skip to main content

बच्चा चोरी की अफवाहें और दहशत में लोग, फिर एक महिला को पीटा, 70 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सहारनपुर:  जिले के मोहल्ला कमेला कॉलोनी में किसी काम से गई एक महिला को लोगों ने बच्चा चोरी करने के संदेह में पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के सामने भी भीड़ ने महिला को दबोच लियाइसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। इस मामले में महिला की ओर से 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कमेला कॉलोनी में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे बच्चा चोरी करने का शोर मच गया। इस दौरान काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने एक महिला पर मोहल्ले के ही एक चार साल के बच्चे को चोरी करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। जबकि महिला खुद को बेकसूर बताती रहीइसी दौरान किसी ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ के चंगुल से किसी प्रकार महिला को बचाया। पुलिस ने महिला को मंडी कोतवाली पर लाकर पूछताछ की। पुलिस ने महिला के पति को भी बुलवा लियामहिला ने बताया कि वह कमेला कॉलोनी में दुकान से दवा लेने के लिए गई थी। पता नहीं अचानक लोग इकट्ठा हुए और उसे पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट कर दी। वह बेकसूर है। इस मामले में महिला अफसाना ने 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीओ सिटी ने बताया कि मो. फैजान और अफसाना कमेला कॉलोनी के पास ही स्थित आजाद कॉलोनी में रहते हैं। उनके छह बच्चे हैं। जिनमें चार लड़के एवं दो लड़कियां हैंवह भिक्षु के रूप में जीवन गुजार रहे हैं। अफसाना की ऐसी हालत देखकर लोगों ने समझ लिया कि यह बच्चा चोरी कर रही है, जबकि वह कॉलोनी में एक दुकान से दवा लेने के लिए जा रही थी। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि महिला भीख मांगकर अपने परिवार का दिनदहाड़े लूट गुजारा करती हैं। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मो. फैजान कभी सोने की खरीद-फरोख्त का काम करता थालेकिन काम में घाटा आने से परिवार सड़क पर आ गया। कई साल से आर्थिक स्थिति ऐसी हो गई, कि परिवार को किसी तरह गुजारा कर रहा है। बच्चा चोरी की अफवाहों एवं सोशल मीडिया पर चल रहीं भ्रामक सूचनाओं को देखते हुए एसएसपी ने सभी थाना यक्षों को जिले भर में मुनादी कराए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद सदर बाजार, मंडी कोतवाली और नगर कोतवाली पुलिस ने अलग अलग मोहल्ले और प्रमुख बाजारों में मुनादी कराई। चेतावनी दी गई है कि किसी ने भी बच्चा चोर गिरोह होने की अफवाह फैलाई अथवा किसी को भी बच्चा चोरी करने के संदेह में पकड़ कर पीटा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी दिनेश कुमार ने कहा है कि सोशल मीडिया एवं अन्य किसी भी माध्यम से अफवाह एवं भ्रामक सूचनाएं न फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की किसी भी अफवाह के बारे में तुरंत डायल 100 नंबर पर सूचित करें। 


Popular posts from this blog

पूर्व महापौर संजीव वालिय द्वारा किया गया निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र का शुभारम्

सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे

मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान-महापौर

सहारनपुर-उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला गुघाल का देर शाम पश्चिम क्षेत्र भाजपा के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री जसवंत सैनी व भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह व विधायकगणों ने उद्घाटन किया। महापौर डॉ.अजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान है। पश्चिम क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है।प्रदेश मंत्री जसवंत सैनी ने कहा यह मेले हमारी धरोहर है हमारी संस्कृति की पहचान है।भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने कहा भारत मेलों का और पर्वो का देश है यह मेला परंपरा का संवाहक है। राजीव गुंबर ने बताया कि जिस परिसर में आज यह कार्यक्रम हो रहा है उसके सौंदर्यकरण के लिए सरकार ने एक करोड़ रूपया स्वीकृत किया है।डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने अतिथियों को मेले के सामाजिक व ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाईस चेयरमैन कु.ज्योति अग्रवाल, सलेखच...

संस्कृतियां व्यक्ति को संस्कार देती हैं: पंत

सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...