ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में नानौता नगर के समस्त पत्रकारों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जिले में पत्रकार और उनके भाई की हत्या बेहद शर्मनाक और दुःखद है। जिसके जितनी निंदा की जाय, कम है।
उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को कम से कम ₹50 लाख का मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी दी जाए। यह लोकतंत्र की हत्या है! इस पर मुख्यमंत्री द्वारा मात्र ₹5 लाख के मुआवजे की घोषणा न्याय संगत नही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की उचित मदद की जानी चाहिए। इस दौरान पत्रकार विशाल शर्मा, अंकुर जैन, सतीश रोहिला, अजय बंसल, दिलशाद राणा, फैयाज अली, अरविंद सिसोदिया, सरदार अरविंदर सिंह मौजूद रहे।