रामपुर। जीआरपी थाना प्रभारी रामपुर सतीश कुमार की पैनी नजर से नहीं बच पा रहे हैं शातिर लुटेरे जेब कतरे व वाहन चोर
अपनी शानदार परफॉर्मेंस देकर ऐसे शातिर लुटेरे गिरोह को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं
लगातार सफलताओं में एक और सफलता जीआरपी थाना प्रभारी रामपुर सतीश कुमार व उनकी टीम को हाथ लगी
ऐसे लुटेरे,जेब कतरे व वाहन चोरी करने वाले शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल व गरीब आदमी से चुराई हुई साइकिल एवं दो चाकू भी इस गिरोह से बरामद किए हैं
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभव मुरादाबाद पीके तिवारी के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में चलाए जा रहे हैं अपराधियों के खिलाफ अभियान में थाना प्रभारी रामपुर जीआरपी सतीश कुमार उप निरीक्षक इंदरजीत सिंह उप निरीक्षक सत्यपाल दीक्षित द्वारा व हेड कांस्टेबल मोहम्मद महबूब हेड कांस्टेबल मोहम्मद इब्राहिम खान कॉस्टेबल पुष्पेंदर कुमार कॉस्टेबल सचिन कुमार कॉस्टेबल जावेद आलम ने मुखबिर की सूचना रेलवे पर स्टेशन रामपुर रेलवे माल गोदाम के पूर्वी किनारे पर लगे सरकारी नल के पास मुखबिर की बताई हुई जगह पर दबिश दी
जहां पर चोरी लूट की योजना बना रहे हैं चार आरोपियों को एक मोटरसाइकिल व एक साइकिल एवं दो चाकू सहित गिरफ्तार किया हैं
पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के पेशेवर चोर है तथा जेब कतरे वह लुटेरे बताए जा रहे हैं
जो अपने शोक एवं ऐसो आराम के लिए एसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराध करने के नए नए तरीकों को अलग-अलग व बदल बदल कर ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों का कीमती सामान चोरी या लूट कर लेते थे
तो वही ऐसे लुटेरे चोर व वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी वे उनकी टीम को उच्च अधिकारियों ने पीठ थपथपा कर शाबाशी तो दी ही है
तो वही आमजन में भी जीआरपी थाना पुलिस की प्रशंसा हो रही है
पकड़े गए लुटेरे वाहन चोरों के नाम भूरा पुत्र नफीस निवासी डूंगरपुर थाना गंज जिला रामपुर तो वहीं दूसरे शातिर आरोपी का नाम मन्नान पुत्र रियासत थाना शाहाबाद जिला रामपुर वे तीसरे आरोपी का नाम सावेज पुत्र जकी अहमद थाना शाहबाद जिला रामपुर व चौथे शातिर लुटेरे वे चोर का नाम मोहम्मद शमी पुत्र नफीस थाना गंज जिला रामपुर बताया जा रहा है।
पकड़े गए चारो आरोपियों खिलाफ जीआरपी थाना पुलिस ने मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया है