सहारनपुर। नुमाईश कैम्प केशव नगर नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को दो सड़क कार्यो का लोकार्पण किया। पहली सड़क नुमाईश कैम्प केशव नगर में चावला गारमेन्टस से रविन्द्र बाल भारती स्कूल तक बनायी गयी है। इसमें सीवर के आलावा इंटरलोकिंग का काम भी कराया गया है इस सड़क पर बारह लाख बियासी हजार रूपये की लागत आयी हैं। दूसरी सड़क का कार्य केशव नगर में ही जी.एस. कक्कड़ के मकान से गौशाला के सामने तक सीमेन्ट सड़क के रूप में किया गया है, इस पर भी बारह लाख अठहत्तर हजार रूपये की लागत आयी है. दोनों सड़कों का निर्माण चौदहवे वित्त से किया गया है। नगरायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए तेजी से कार्य कर रहा है, लेकिन सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहर के नागरिकों का भी सहयोग चाहिए। नागरिकों के सहयोग से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगें।