सहारनपुर। नगर निगम प्रवर्तन दल ने प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में शनिवार को भी शहर के अनेक क्षेत्रों में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया और पॉलीथिन जब्त करते हुए ग्यारह हजार चार सौ रुपये का जुर्माना वसूला। लिंक रोड व बेरीबाग क्षेत्र में सेनेटरी इंस्पेक्टर नत्थीलाल व आशीष को साथ लेकर चलाये गए अभियान में पॉलीथिन जब्त करते हुए छह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा शहर के चिलकाना रोड, अंबाला रोड व गोटेशाह रोड पर अनेक दुकानों पर छापा मारा गया और पॉलीथिन जब्त कर पांच हजार चार सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया। प्रवर्तन दल की टीम में कर्नल नेगी के अतिरिक्त कैप्टन नरेश चंद, सब मेजर प्यार सिंह, नायब सब हेमराज सिंह व सेनेटरी इंस्पेक्टर आनंद और मुकेश राणा साथ रहे।