Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

पार्षदों को संविधान की शपथ दिलाई

सहारनपुर। नगर निगम के सभागार में आज समस्त पार्षदों को संविधान की शपथ दिलाई गई। शपथ मेयर  संजीव वालिया ने दिलाई ।साथ ही पार्षदों को मौलिक अधिकारों के संबंध में भी विस्तार से बताया गया।पार्षद मंसूर बदर ने संविधान के संबंध में पार्षदों को जानकारी दी।  बाद में सभी पार्षदों ने मेयर संजीव वालिया व नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को विभिन्न  समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की।   नगर आयुक्त व मेयर    ने पार्षदों को अवगत कराई गई समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। पार्षद मंसूर बदर ने पुरानी मंडी क्षेत्र से होकर जाने वाले नाले की सफाई की ओर नगर आयुक्त व मेयर का ध्यान दिलाया और उसके शीघ्र सफाई की मांग की। इसके अतिरिक्त भी पार्षदों ने आईटीसी रोड के राजबाहे, शहर में कुत्तों के आतंक तथा चिलकाना रोड पर बनने वाले कूड़ा घर आदि के संबंध में भी सुझाव दिए।  जिन्हें नगर आयुक्त ने गंभीरता से लिया। नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी पार्षदों से आह्वान किया कि वह सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने के लिए नगर निगम द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनमें सहयोग प्...

100 करोड़ की सीवर लाईन का मेयर ने किया उद्घाटन निशुल्क तीन हजार नये सीवर कनेक्शन भी दिए जायेंगे

सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया ने बुधवार सुबह खेमका सदन के निकट सड़क पर गेंती मारकर सौ करोड़ रुपये की सीवर लाईन का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि छह वार्डों की ये योजना काफी समय से लखनऊ में अटकी थी। नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी के सहयोग से विशेष प्रयास कर स्वीकृत करायी गयी है। इससे इन वार्डों में सीवर की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा। तीन हजार घरों को नये सीवर कनक्शन भी निगम द्वारा निशुल्क दिए जायेंगे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि योजना के क्रियान्वयन में उनकी भावनाओं को ध्यान में रखा जायेगा। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि वे पिछले पचास साल से सीवर की समस्या से त्रस्त है ,  वह चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में नयी लाईन डाली जाए और जनसंख्या के हिसाब से बड़े पाइप डाले जाएं और उनका लेवल भी ठीक रखा जाएं। इस पर मेयर संजीव वालिया ने जल निगम के एई व जेई को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रीय पार्षद को साथ लेकर लोगों के साथ एक बैठक कर लें और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराते हुए कार्य कराएं। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि छह वार्डों की करीब  33  हजार की आबादी...

मेयर ने पार्षदों को साथ लेकर किया अनेक वार्डों में निर्माण कार्याें का निरीक्षण

सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया ने आज बुधवार को नगर निगम के निर्माण अधिकारियों को साथ लेकर वार्ड नं. 7, 66, 47  व  52  में सड़कों व नाला निर्माण आदि कार्यों का निरीक्षण किया। जहां सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग पाया गया ,  वहां उसके लिए  उन्होंने अधिकारियों को जबरदस्त लताड़ पिलाई। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि संबंधित दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान वार्डों के पार्षद भी साथ रहे। मेयर संजीव वालिया ने वार्ड नं. 7  में पार्षद नेपाल को साथ लेकर मिगनाली बिल्डिंग मेन रोड ,   नाला पटरी ,  आदर्श नगर ,  रघुनाथ मंदिर वाली गली , जाटवनगर धर्मशाला वाली गली ,  शारदानगर पुल के नीचे रामचंद्रपुरी आदि का निरीक्षण किया। जबकि वार्ड  66  में पार्षद गुलशेर को साथ लेकर कलंदर शेख ,  नदीम कॉलोनी ,  फेम आर्ट वाली गली ,  मुजफ्फर मस्जिद के बराबर वाली गली , मदरसा वाली गली , ...

शुद्ध पानी का दुरुपयोग करने वालों पर भी होगी कार्रवाई: नगरायुक्त

सहारनपुर। पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए नगर निगम ने भी कमर कस ली है। नगरायुक्त ने पानी का दुरुपयोग करने वाले लोगों को चेतावनी दी कि वे अपनी कार्यप्रणाली  में सुधार कर ले अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में पानी का संकट गहरा रहा है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण व पानी के दुरुपयोग को लेकर कार्ययोजनाएं बनायी जा रही है लेकिन सहारनपुर में लोग जमीन से आवश्यकता से अधिक पानी का दोहन कर लगातार शुद्धपानी का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो अवैध रुप से समर्सिबल चला रहे हैं और जमीन से शुद्ध पानी का जरुरत से ज्यादा दोहन कर रहे हैं ,  जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी। नगरायुक्त ने कहा कि स्टार पेपर मिल व वाहनों के वाशिंग सेंटर चलाने वाले लोगों को चाहिए कि वे जमीन से अवैध रुप से शुद्ध पानी का दोहन न करें ,  बल्कि उसके लिए नगर निगम द्वारा उपचारित किये गए जल का उपयोग करंे। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण प्रदेश शासन की प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया कि स्कूलों व बड़े प्रतिष्ठानो...

अवैध होर्डिंग-पोस्टरों के खिलाफ भी शुरु हुआ अभियान

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा सड़कों पर अवैध रुप से लगे होर्डिंग-बैनरों तथा बिजली के खंभों पर अनधिकृत रुप से लटके बोर्ड आदि के खिलाफ भी अभियान शुरु किया गया है। ब्रहस्पतिवार की रात नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा अंबाला रोड व घंटाघर पर यह अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सड़क किनारे व डिवाईडर के बीच खड़े बिजली के खंभों तथा अन्य स्थानों पर अवैध रुप से लगाये गए पोस्टरों, होर्डिंग्स व बैनरों को हटाया गया। प्रर्वतन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में चलाये गए इस अभियान व कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक विनय शर्मा, सहायक कर निर्धारक अधिकारी दिनेश यादव, कैप्टन नरेश चंद, सब मेजर प्यारे सिंह, प्रदीप, पवन, संदीप के अलावा निगम के जयविंदर, विकास, सुशील व नितिन आदि साथ रहे। कर अधीक्षक विनय शर्मा व कर्नल नेगी ने बताया कि नगरायुक्त के आदेश पर यह अभियान शुरु किया गया है और आगे भी जारी रहेगा।

गंदगी फैलाने वाली पशु डेरियों पर जुर्माना

  सहारनपुर। नालियों में गोबर बहाने तथा शहर में गंदगी फैलाने वाली पशु डेरियों के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार ऐसी डेरियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में शारदा नगर खलासी लाईन  में ऐसी डेरियों पर कार्रवाई करते हुए साढ़े चार हज़ार रुपये जुर्माना वसूला गया और चेतावनी दी गयी। इस दौरान सेनेटरी इंस्पैक्टर सुधाकर भी साथ रहे।

विज्ञापन आवंटन में भेदभाव का आरोप

देहरादून। राज्य से जुडे स्थानीय साप्ताहिक,पाक्षिक व मासिक पत्र-पत्रिकाओं के साथ हो रही उपेक्षा को लेकर "उत्तराखंड पत्रकार महासंघ" के प्रतिनिधि मंडल ने आज सूचना लोक सम्पर्क विभाग में महानिदेशक के नाम एक 10 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया। आश्चर्य का विषय है कि आज स्थानीय साप्ताहिक, मासिक व पाक्षिक समाचार पत्र पत्रिकाओं का अस्तित्व खतरे में है। प्रदेश का सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग विज्ञापन आवंटन के मामले में स्थानीय साप्ताहिक, मासिक व पाक्षिक समाचार पत्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। "उत्तराखंड पत्रकार महासंघ" ने हाल ही में निर्णय लिया था कि वह राज्य सरकार और सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की इस भेदभाव पूर्ण नीति के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। इसी कड़ी में उत्तराखंड पत्रकार महासंघ से जुड़े पत्रकारों ने आज देहरादून स्थित सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग निदेशालय में एक 10 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही महासंघ की मांगो पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग और राज्य सरकार ने सकारात्मक रूख नहीं दिखाया तो महासंघ प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर विरो...

शहर की खूबसूरती भी बढ़ा रही हैं माई सिटी पेंटिंग्स

सहारनपुर। नगर निगम सहारनपुर और ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन द्वारा जलसंरक्षण ,  पर्यावरण संतुलन व स्वच्छता  का संदेश देने के लिए माई सिटी पेंटिंग अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। अभियान में स्कूली बच्चों के अलावा कुछ पेशेवर कलाकारों की मदद से पूरे शहर में दो सौ से ज़्यादा स्थानों पर पेंटिंग करने का लक्ष्य है। अभियान के अंतर्गत अभी तक शहर में करीब बीस स्थानों पर संदेशपरक पेंटिंग बनाई जा चुकी है। ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आशीष सचदेवा ने बताया अभी तक सहारनपुर स्टेडियम ]  जनमंच ]  दिल्ली रोड कमिश्नर आवास ]  पोस्ट ऑफिस रोड ]  आयकर भवन कोर्ट रोड ]  चुंगी हसनपुर चौक ]  शारदानगर फ्लाईओवर आदि स्थानों पर ये पेंटिंग बनाई गई हैं। गत  15  अक्तूबर को शुरु किये गए इस अभियान का उद्देश्य संदेशात्मक पेंटिंग्स के माध्यम से जागरुकता के साथ-साथ शहर का सौंदर्यकरण भी है। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि वायु प्रदूषण व जल प्रदूषण के अलावा एकल उपयोग प्लास्टिक से होने वाली हानि तथा वेस्ट मैनेजमेंट ]  नारी सशक्तिकरण ]  जल संरक्षण व स्वच्...