सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया ने बुधवार सुबह खेमका सदन के निकट सड़क पर गेंती मारकर सौ करोड़ रुपये की सीवर लाईन का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि छह वार्डों की ये योजना काफी समय से लखनऊ में अटकी थी। नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी के सहयोग से विशेष प्रयास कर स्वीकृत करायी गयी है। इससे इन वार्डों में सीवर की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा। तीन हजार घरों को नये सीवर कनक्शन भी निगम द्वारा निशुल्क दिए जायेंगे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि योजना के क्रियान्वयन में उनकी भावनाओं को ध्यान में रखा जायेगा।
क्षेत्र के लोगों का कहना था कि वे पिछले पचास साल से सीवर की समस्या से त्रस्त है, वह चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में नयी लाईन डाली जाए और जनसंख्या के हिसाब से बड़े पाइप डाले जाएं और उनका लेवल भी ठीक रखा जाएं। इस पर मेयर संजीव वालिया ने जल निगम के एई व जेई को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रीय पार्षद को साथ लेकर लोगों के साथ एक बैठक कर लें और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराते हुए कार्य कराएं। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि छह वार्डों की करीब 33 हजार की आबादी को सीवर की सुविधा नहीं मिल पा रही थी, इस योजना के पूरा हो जाने पर जहां इस सुविधा से वंचित लोगों को सीवर की सुविधा मिलेगी वहीं अन्य पुरानी लाईनों की मरम्मत, सफाई व बदलने का काम भी किया जायेगा। एक डारेक्ट इन लाइन पम्पिंग सिस्टम भी एसटीपी पर लगाया जायेगा, जिससे सात एमएलडी सीवर निस्तारण हो सकेगा। इससे पूर्व क्षेत्र के लोगों ने मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व क्षेत्रीय पार्षद संजय गर्ग का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
जल निगम के अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र गर्ग ने लोगों को परियोजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह सीवर लाईन अमृत योजना के तहत डाली जा रही है। इसमें शहर के छह वार्डों, वार्ड नं. 55 चंद्रनगर, वार्ड नं.16 नवीननगर, वार्ड नं.48 आवास विकास, वार्ड नं.37 गिल कॉलोनी, वार्ड नं.50 हकीकत नगर, व वार्ड नं.34 इलाहीपुरा में 59 किमी. लंबी नयी सीवर लाईन तथा 14 किमी लंबी पुरानी सीवर लाईन की पुर्नस्थापना का कार्य किये जाने के अलावा 2.14 किमी लंबी सीवर लाईन की सफाई का कार्य किया जायेगा।इस अवसर पर पूर्व विधायक लाज कृष्ण गांधी, पार्षद संजय गर्ग, सिद्धार्थ सैनी, सईद सिद्दकी, अरुण गांगियान, अमित त्यागी व दिग्विजय चौहान के अलावा क्षेत्र के विशेष खन्ना, ़ऋषि कपूर,पवन गुुलाटी,आशु गांधी, सुशांत, गौरांग अरोड़ा, नीटू अरोड़ा व रविन्द्र शर्मा पिंकी आदि शामिल रहे।