सहारनपुर। नालियों में गोबर बहाने तथा शहर में गंदगी फैलाने वाली पशु डेरियों के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार ऐसी डेरियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में शारदा नगर खलासी लाईन में ऐसी डेरियों पर कार्रवाई करते हुए साढ़े चार हज़ार रुपये जुर्माना वसूला गया और चेतावनी दी गयी। इस दौरान सेनेटरी इंस्पैक्टर सुधाकर भी साथ रहे।