सहारनपुर। पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए नगर निगम ने भी कमर कस ली है। नगरायुक्त ने पानी का दुरुपयोग करने वाले लोगों को चेतावनी दी कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर ले अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में पानी का संकट गहरा रहा है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण व पानी के दुरुपयोग को लेकर कार्ययोजनाएं बनायी जा रही है लेकिन सहारनपुर में लोग जमीन से आवश्यकता से अधिक पानी का दोहन कर लगातार शुद्धपानी का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो अवैध रुप से समर्सिबल चला रहे हैं और जमीन से शुद्ध पानी का जरुरत से ज्यादा दोहन कर रहे हैं, जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी।
नगरायुक्त ने कहा कि स्टार पेपर मिल व वाहनों के वाशिंग सेंटर चलाने वाले लोगों को चाहिए कि वे जमीन से अवैध रुप से शुद्ध पानी का दोहन न करें, बल्कि उसके लिए नगर निगम द्वारा उपचारित किये गए जल का उपयोग करंे। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण प्रदेश शासन की प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया कि स्कूलों व बड़े प्रतिष्ठानों में जल संरक्षण के लिए सर्वे कराया जा रहा है ताकि जिन प्रतिष्ठानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं है वहां उसे स्थापित किया जा सके।