Skip to main content

विज्ञापन आवंटन में भेदभाव का आरोप


देहरादून। राज्य से जुडे स्थानीय साप्ताहिक,पाक्षिक व मासिक पत्र-पत्रिकाओं के साथ हो रही उपेक्षा को लेकर "उत्तराखंड पत्रकार महासंघ" के प्रतिनिधि मंडल ने आज सूचना लोक सम्पर्क विभाग में महानिदेशक के नाम एक 10 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया।
आश्चर्य का विषय है कि आज स्थानीय साप्ताहिक, मासिक व पाक्षिक समाचार पत्र पत्रिकाओं का अस्तित्व खतरे में है। प्रदेश का सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग विज्ञापन आवंटन के मामले में स्थानीय साप्ताहिक, मासिक व पाक्षिक समाचार पत्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। "उत्तराखंड पत्रकार महासंघ" ने हाल ही में निर्णय लिया था कि वह राज्य सरकार और सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की इस भेदभाव पूर्ण नीति के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। इसी कड़ी में उत्तराखंड पत्रकार महासंघ से जुड़े पत्रकारों ने आज देहरादून स्थित सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग निदेशालय में एक 10 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही महासंघ की मांगो पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग और राज्य सरकार ने सकारात्मक रूख नहीं दिखाया तो महासंघ प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर विरोध दर्ज करवाने के साथ-साथ प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने महानिदेशक को प्रेषित 10 सूत्रीय मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि प्रदेश में स्थानीय समाचार पत्रों में साप्ताहिक, पाक्षिक व मासिक समाचार पत्रों के साथ हो रहा भेदभाव अब किसी सूरत में बरदास्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा समाचार पत्रों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति अपना रही है, जिसके चलते उन्हें विज्ञापनों से वंचित रखा जा रहा है। जिसे चलते प्रदेश के पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। श्री सकलानी ने महानिदेशक से मांग की है कि राज्य का सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग प्रदेश से निकलने वाले सभी स्थानीय समाचार पत्रों को समान रुप से विज्ञापन आवंटित करे। उन्होने कहा कि  राज्य से प्रकाशित सभी दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक व मासिक पत्र-पत्रिकाओं को समान रूप से विज्ञापन आवंटित किये जाएं।
मांग पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में, श्रीमती बीना उपाध्याय, श्री मदन उपाध्याय, श्री नरेश रोहिला, श्री सुभाष कुमार, श्री राजीव शर्मा, श्री हेमेंद्र मालिक, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्रीमती सरोजनी सकलानी, श्री राकेश भट्ट, श्री विपिन कुमार सिंह, श्री सुधीर बडोला, श्री अमर बहादूर एवं श्री राजेन्द्र सिंह सिराड़ी आदि शामिल थे।


Popular posts from this blog

पूर्व महापौर संजीव वालिय द्वारा किया गया निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र का शुभारम्

सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे

मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान-महापौर

सहारनपुर-उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला गुघाल का देर शाम पश्चिम क्षेत्र भाजपा के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री जसवंत सैनी व भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह व विधायकगणों ने उद्घाटन किया। महापौर डॉ.अजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान है। पश्चिम क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है।प्रदेश मंत्री जसवंत सैनी ने कहा यह मेले हमारी धरोहर है हमारी संस्कृति की पहचान है।भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने कहा भारत मेलों का और पर्वो का देश है यह मेला परंपरा का संवाहक है। राजीव गुंबर ने बताया कि जिस परिसर में आज यह कार्यक्रम हो रहा है उसके सौंदर्यकरण के लिए सरकार ने एक करोड़ रूपया स्वीकृत किया है।डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने अतिथियों को मेले के सामाजिक व ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाईस चेयरमैन कु.ज्योति अग्रवाल, सलेखच...

संस्कृतियां व्यक्ति को संस्कार देती हैं: पंत

सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...