Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

अवैध रुप से रह रहे तीन किरायेदारों से आवास खाली कराये

सहारनपुर। नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों ]  प्रवर्तनदल व पुलिस को साथ लेकर आज यहां खलासी लाईन परिसर स्थित नगर निगम के एक भवन में अवैध रुप से रह रहे तीन किरायेदारों से आवास खाली कराये और उन्हें सील कर निगम के संपत्ति विभाग को सौंप दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा ]  अपर नगरायुक्त दिनेश यादव ]  सहायक नगरायुक्त संजय कुमार ]  मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी ]  कर निर्धारण अधिकारी विनय शर्मा तथा निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी बीएस नेगी और पुलिस को साथ लेकर खलासी लाईन स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर पहुंचे और परिसर में अवैध रुप से रह रहे तीन किरायेदारों श्रीमती राजदुलारी पत्नी स्व. रामआसरे ,  रामचंद्र पुत्र सुग्गन व रवि त्यागी पुत्र धर्मवीर के परिवारों से नगर निगम के आवास खाली करने को कहा। इन परिवारों ने पहले तो आवास खाली करने में ना नुकर की लेकिन बाद में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा समझाने बुझाने पर स्वयं ही अपना सामान उठाकर बाहर रख लिया और आवास खाली कर दिये। तीनों परिवारों के कब्जे में पांच कमरे थे , जिन पर बाद में अधिका...