Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

CNI सेमनरी चर्च पर कब्जे को लेकर गरमाया विवाद   कोर्ट और पुलिस तक पहुंचा मामला 

सहारनपुर। मिशन कम्पाउंड स्थित CNI सेमनरी चर्च पर कब्जे को लेकर दो पादरियों के बीच विवाद गरमा उठा है। दोनो ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मामला कोर्ट और पुलिस तक पहुंच गया है।  पादरी नथैनियल दास का आरोप है कि पादरी जॅान वैसली सिंह त्यागापत्र देने के बाद भी चर्च कैम्पस और पादरी आवास को खाली नहीं कर रहे है और चर्च से संबंधित पासबुक, कैशबुक और अन्य कागजात भी कब्जाए हुए हैं। इस संबंध में पादरी नथैनियल दास कुछ लोगों के साथ डीएम को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग कर चुके है। वहीं फादर जॅान वैसली की पत्नी वर्षा सिंह ने पादरी नथैनियल दास समेत छह लोगों के खिलाफ सोमवार को एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि उनके पति और पादरी नथैनियल के बीच मुकदमेबाजी चल रही है। इसी को लेकर दूसरा पक्ष उनसे रंजिश रखता है। उनका आरोप है कि आठ जनवरी को आरोपियों ने घर पर पहुंचकर गाली गलौच और मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि सूचना देने पर मौके पर पहुंचे चंद्रनगर चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई करने के बजाए उल्टे उन्हे ही बुरा भला कहा। वर्षा सिंह ने...

देश की प्रथम स्वच्छता हीरो शिवानी को नगरायुक्त ने किया सम्मानित

सहारनपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर घोषित देश की पहली स्वच्छता हीरो शिवानी शर्मा को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने आज स्वच्छता हीरो का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जतायी कि नगर के अन्य युवा भी शिवानी से प्रेरणा लेकर सहारनपुर को स्वच्छ बनाने के अभियान में आगे आयेंगे। शिवानी, स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर घोषित की जाने वाली पहली स्वच्छता हीरो है। शिवानी ने नगर निगम द्वारा‘ग्रीन ड्रीम फाउण्डेशन’के सहयोग से शहर में चलाये जा रहे पेंट माई सिटी अभियान में न केवल बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है बल्कि दूसरी छात्राओं को भी इसके लिए प्रेरित किया है। शिवानी ने बताया कि वे स्कूल आते-जाते दीवारों पर पेंटिंग बनते हुए देखती थी तो उसका मन होता था कि मैं भी इसमें भागेदारी करते हुए पेंटिंग बनाऊं। शिवानी ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान उसनेपेंट माई सिटी अभियान चला रहे आशीष सचदेवा से संपर्क किया और अभियान में शामिल हो गयी। शिवानी ने पर्यावरण व स्वच्छता संबंधी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनायी गयी अनेक पेंटि...

चर्च परिसर से हटवाया जाए अवैध कब्जा डीएम से मिला ईसाई समुदाय का प्रतिनिधि मंडल

सहारनपुर। ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय से मिलकर पूर्व पादरी पर चर्च परिसर में अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए उसे कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि सीएनआई सेमिनेरी चर्च मिशन कम्पाउंड के पादरी जान वैसली सिंह ने अपनी सेवा से त्यागपत्र दे दिया था। जिसके बाद पांच नवंबर 2019 से एन दास नए पादरी के रुप में कार्यरत है। आरोप है कि जान वैसली सिंह ने अभी भी चर्च के पादरी घर पर जबरन कब्जा किया हुआ है। जिसके कारण मौजूदा पादरी को किराये के घर में रहना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि चर्च की पासबुक चेक बुक आदि सभी जान वैसली ने अभी भी अपने पास रखे हुए हैं। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटवाने और चर्च का सभी रेकार्ड पादरी एन दास की निगरानी में दिए जाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में पादरी एन दास, सैमुएल,  डा. कुनाल डेविड, धर्मपाल सिंह, विजय मसीह, कल्पना जैकब, डा. प्रोमिला, सुषमा आदि शामिल रहे।

नगर निगम द्वारा चला डेरियो को हटाने का अभियान

  सहारनपुर। नगर निगम द्वारा पशु डेरियों को बाहर भेजने के अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को पेपर मिल रोड स्थित राजविहार से तीन डेरियो को खाली कराया गया। उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के अनुपालन में मंडलायुक्त संजय कुमार ने नगर निगम को डेरियों के खिलाफ विशेष रुप से अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। उन्हीं आदेशों का पालन करते हुए आज नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम ,  प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में पेपर मिल रोड स्थित राजविहार कॉलोनी पहुंची तो डेरी चालकों में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि दो दिन पहले पवर्तन दल ने डेरी चालक शेरसिंह ,  सुखबीर व विजय कश्यप को ब्रहस्पतिवार तक डेरी शिफ्ट करने के लिए नोटिस दिया था ,  लेकिन उसके बाद भी आज उक्त डेरिया चालू पायी गयी। इस पर पवर्तन दल ने उक्त तीनों पशु डेरी चालकों से तुरंत अपनी डेरियो को खाली करने का निर्देश दिया। प्रवर्तन दल की सख्ती के चलते तीनों डेरी चालकों ने अपने पशुओं को वाहनों में भरकर डेरियों को शिफ्ट कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान कर्नल नेगी के अलावा कैप्टन नरेश चंद , सबमेजर हेमराज सिंह ,  प्रदीप ,  संदीप ,  ...