सहारनपुर। मिशन कम्पाउंड स्थित CNI सेमनरी चर्च पर कब्जे को लेकर दो पादरियों के बीच विवाद गरमा उठा है। दोनो ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मामला कोर्ट और पुलिस तक पहुंच गया है। पादरी नथैनियल दास का आरोप है कि पादरी जॅान वैसली सिंह त्यागापत्र देने के बाद भी चर्च कैम्पस और पादरी आवास को खाली नहीं कर रहे है और चर्च से संबंधित पासबुक, कैशबुक और अन्य कागजात भी कब्जाए हुए हैं। इस संबंध में पादरी नथैनियल दास कुछ लोगों के साथ डीएम को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग कर चुके है। वहीं फादर जॅान वैसली की पत्नी वर्षा सिंह ने पादरी नथैनियल दास समेत छह लोगों के खिलाफ सोमवार को एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि उनके पति और पादरी नथैनियल के बीच मुकदमेबाजी चल रही है। इसी को लेकर दूसरा पक्ष उनसे रंजिश रखता है। उनका आरोप है कि आठ जनवरी को आरोपियों ने घर पर पहुंचकर गाली गलौच और मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि सूचना देने पर मौके पर पहुंचे चंद्रनगर चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई करने के बजाए उल्टे उन्हे ही बुरा भला कहा। वर्षा सिंह ने...