सहारनपुर। ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय से मिलकर पूर्व पादरी पर चर्च परिसर में अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए उसे कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि सीएनआई सेमिनेरी चर्च मिशन कम्पाउंड के पादरी जान वैसली सिंह ने अपनी सेवा से त्यागपत्र दे दिया था। जिसके बाद पांच नवंबर 2019 से एन दास नए पादरी के रुप में कार्यरत है। आरोप है कि जान वैसली सिंह ने अभी भी चर्च के पादरी घर पर जबरन कब्जा किया हुआ है। जिसके कारण मौजूदा पादरी को किराये के घर में रहना पड़ रहा है।
ज्ञापन में कहा गया कि चर्च की पासबुक चेक बुक आदि सभी जान वैसली ने अभी भी अपने पास रखे हुए हैं। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटवाने और चर्च का सभी रेकार्ड पादरी एन दास की निगरानी में दिए जाने की मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल में पादरी एन दास, सैमुएल, डा. कुनाल डेविड, धर्मपाल सिंह, विजय मसीह, कल्पना जैकब, डा. प्रोमिला, सुषमा आदि शामिल रहे।