सहारनपुर। नगर निगम द्वारा पशु डेरियों को बाहर भेजने के अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को पेपर मिल रोड स्थित राजविहार से तीन डेरियो को खाली कराया गया।
उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के अनुपालन में मंडलायुक्त संजय कुमार ने नगर निगम को डेरियों के खिलाफ विशेष रुप से अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। उन्हीं आदेशों का पालन करते हुए आज नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम, प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में पेपर मिल रोड स्थित राजविहार कॉलोनी पहुंची तो डेरी चालकों में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि दो दिन पहले पवर्तन दल ने डेरी चालक शेरसिंह, सुखबीर व विजय कश्यप को ब्रहस्पतिवार तक डेरी शिफ्ट करने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन उसके बाद भी आज उक्त डेरिया चालू पायी गयी। इस पर पवर्तन दल ने उक्त तीनों पशु डेरी चालकों से तुरंत अपनी डेरियो को खाली करने का निर्देश दिया। प्रवर्तन दल की सख्ती के चलते तीनों डेरी चालकों ने अपने पशुओं को वाहनों में भरकर डेरियों को शिफ्ट कर लिया।
इस कार्रवाई के दौरान कर्नल नेगी के अलावा कैप्टन नरेश चंद,सबमेजर हेमराज सिंह, प्रदीप, संदीप, प्रवीण व सेनेट्री इंस्पेक्टर अमरीश व सागर साथ थे।