Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

निगम का बकाया वसूली अभियान जारी साढे़ छह लाख से ज्यादा वसूले

सहारनपुर। टैक्स के बड़े बकायादारों पर शिकंजा कसते हुए नगर निगम का वसूली अभियान निरंतर जारी है। निगम के राजस्व विभाग व प्रवर्तनदल द्वारा अनेक बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साढ़े छह लाख रुपये से अधिक की कर वसूली की गयी। जबकि कामधेनु कॉम्पलेक्स के निकट एक दुकान को सील किया गया। उधर आवास विकास में अतिक्रमण करने वाले  13  दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया और भविष्य के लिए उन्हें चेतावनी दी गयी। ब्रहस्पतिवार को देहरादून रोड व खानआलमपुरा में दो फर्नीचर विक्रेताओं से दो लाख रुपये की बकाया रकम वसूल की गयी है। इसके अलावा बुधवार की शाम जोगियान पुल के निकट स्थित तीन दुकानों से भी साढ़े तीन लाख रुपये की बकाया रकम वसूल की गयी। जबकि जनता रोड स्थित एक बड़े अस्पताल मालिक से भी एक लाख आठ हजार रुपये की वसूली की गयी है। उधर आवास विकास में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने की मिल रही शिकायतों पर प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी दस्ता आवास विकास पहुंचा और  13  दुकानदारों पर जुर्माना लगाते हुए उनसे  10  हजार  500  रुपये जुर्माना वस...

चकरौता रोड पर फिर चला निगम का जेसीबी

सहारनपुर। नगर निगम ने सोमवार को एक बार फिर चकरौता रोड पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाते हुए अनेक स्थानों पर जेसीबी से स्थायी अतिक्रमण हटाया और अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया। निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को फिर से अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी और निगम के एई निर्माण दानिश नकवी के नेतृत्व में निगम का अतिक्रमण हटाओं दस्ता बेहट रोड पर नवाब गंज चौक पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी। निगम ने नवाब गंज चौक से पुरानी चुंगी चौक तक अतिक्रमण हटाते हुए कुछ दुकानदारों का स्थायी अतिक्रमण भी जेसीबी से हटाया। कुछ दुकानदार ऐसे भी सामने आये जिन्हें करीब एक माह पहले अतिक्रमण हटाने के दौरान चेतावनी दी गयी थी ,  लेकिन आज फिर उनका अतिक्रमण सामने आया। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि फिर अतिक्रमण पाया गया तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जायेगा। निगम की टीम ने करीब नौ हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। इस कार्रवाई के दौरान नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. गीताराम ,  कर अधीक्षक विनय शर्मा ,  अजय वशिष्ठ ,  प्रवर्तन दल के कैप्टन नरेश...