सहारनपुर। टैक्स के बड़े बकायादारों पर शिकंजा कसते हुए नगर निगम का वसूली अभियान निरंतर जारी है। निगम के राजस्व विभाग व प्रवर्तनदल द्वारा अनेक बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साढ़े छह लाख रुपये से अधिक की कर वसूली की गयी। जबकि कामधेनु कॉम्पलेक्स के निकट एक दुकान को सील किया गया। उधर आवास विकास में अतिक्रमण करने वाले 13 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया और भविष्य के लिए उन्हें चेतावनी दी गयी। ब्रहस्पतिवार को देहरादून रोड व खानआलमपुरा में दो फर्नीचर विक्रेताओं से दो लाख रुपये की बकाया रकम वसूल की गयी है। इसके अलावा बुधवार की शाम जोगियान पुल के निकट स्थित तीन दुकानों से भी साढ़े तीन लाख रुपये की बकाया रकम वसूल की गयी। जबकि जनता रोड स्थित एक बड़े अस्पताल मालिक से भी एक लाख आठ हजार रुपये की वसूली की गयी है। उधर आवास विकास में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने की मिल रही शिकायतों पर प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी दस्ता आवास विकास पहुंचा और 13 दुकानदारों पर जुर्माना लगाते हुए उनसे 10 हजार 500 रुपये जुर्माना वस...