सहारनपुर। नगर निगम ने सोमवार को एक बार फिर चकरौता रोड पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाते हुए अनेक स्थानों पर जेसीबी से स्थायी अतिक्रमण हटाया और अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया। निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को फिर से अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी और निगम के एई निर्माण दानिश नकवी के नेतृत्व में निगम का अतिक्रमण हटाओं दस्ता बेहट रोड पर नवाब गंज चौक पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी। निगम ने नवाब गंज चौक से पुरानी चुंगी चौक तक अतिक्रमण हटाते हुए कुछ दुकानदारों का स्थायी अतिक्रमण भी जेसीबी से हटाया। कुछ दुकानदार ऐसे भी सामने आये जिन्हें करीब एक माह पहले अतिक्रमण हटाने के दौरान चेतावनी दी गयी थी, लेकिन आज फिर उनका अतिक्रमण सामने आया। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि फिर अतिक्रमण पाया गया तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जायेगा। निगम की टीम ने करीब नौ हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। इस कार्रवाई के दौरान नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. गीताराम, कर अधीक्षक विनय शर्मा, अजय वशिष्ठ, प्रवर्तन दल के कैप्टन नरेश, प्यार सिंह, प्रदीप, जगपाल, अमित तोमर, व जयविन्द्र आदि शमिल रहे।