Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

सूचना अंकित नहीं करायी जाती है तो उसके विरूद्ध होगी कठोर कानूनी कार्यवाही - जिलाधिकारी

      सहारनपुर- जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली में तबलीगी जमात का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 8000 नागरिकों द्वारा प्रतिभाग करने की सूचना प्राप्त हुई है। इनमें 800 विदेशी नागरिकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया था। यदि इनमें से कोई नागरिक जनपद सहारनपुर का हो तो उनसे यह अपील की जाती है कि वे स्वयं जनपद सहारनपुर मुख्यालय पर स्थापित कन्टोªल रूम दूरभाष संख्या 0132-2723971 एवं 0132-2723344 पर एवं जिला चिकित्सालय सहारनपुर के कन्ट्रोल रूम दूरभाष नंबर-0132-2716204 तथा मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर के मोबाइल नंबर -8005192691 पर सूचना दिनांक 01-04-2020 की मध्याहन 12ः00 बजे तक अंकित कराना प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करेंगे ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच करायी जा सकें। यदि ऐसे किसी व्यक्ति द्वारा अपनी कोई सूचना अंकित नहीं करायी जाती है तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। यह आपके, आपके परिवार के एवं जनसामान्य के हित में है।

दो दिन से निगम करा रहा दवा छिड़काव के साथ फोगिंग शनिवार से हर रोज छह वार्डों में चलेगा फोगिंग अभियान

सहारनपुर। नगर निगम ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए महानगर में बड़े स्तर पर कीटाणु नाषक दवा के छिड़काव के अलावा फोगिंग कराने का भी अभियान षुरु कर दिया है। ब्रहस्पतिवार की रात तथा षुक्रवार की षाम महानगर के अनेक क्षेत्रों व सरकारी कार्यालयों में फोगिंग की गयी। षुक्रवार की सुबह नगर निगम कार्यालय से महानगर में छिड़काव के लिए टीमों को रवाना किया गया। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. ए के त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए नगर निगम अपने स्तर से हर संभव उपाय कर रहा है। ब्रहस्पतिवार से महानगर में फागिंग का अभियान षुरु करा दिया गया है। पीडब्लूडी गेस्ट हाउस ,  जैन कॉलेज रोड ,  ऑफिसर्स कॉलोनी ,  विकास भवन ,  सर्किट हाउस के अलावा नगर निगम आदि कार्यालय में फागिंग करायी गयी। षुक्रवार को भी छह टीमों द्वारा फागिंग करायी गयी। पहली टीम घंटाघर से कोर्ट रोड , सर्किट हाउस रोड व षारदा नगर होते हुए वापिस कोर्ट रोड तक दूसरी टीम घंटाघर से अंबाला रोड ,  मंडी समिति रोड व चिलकाना रोड होते हुए हलालपुर तक तीसरी टीम घंटाघर से देहरादून चौक ,  चरणसिंह चौक ,  डीएम आवास रोड ,  जिला...

परिवार के विरोध के बावजूद जेसीबी से ध्वस्त किया अतिक्रमण नंद वाटिका में सड़क पर कमरा बनाकर किया गया था अतिक्रमण

सहारनपुर। नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने आज दोपहर देहरादून रोड स्थित नंद वाटिका में सडक पर किये गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से धवस्त कर दिया। अतिक्रमण करने वाले परिवार द्वारा उक्त का विरोध किया गया, लेकिन निगम की सख्ती और पुलिस की मौजूदगी के कारण अतिक्रमणकारी परिवार की एक नहीं चली। नगर मजिस्ट्रेट को उक्त कार्रवाई के संबंध में पहले ही जानकारी दे दी गयी थी। उक्त अतिक्रमण को हटाने की मांग नंद वाटिका निवासी कुछ लोगों ने नगरायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर की थी। नंद वाटिका देहरादून रोड स्थित नंद वाटिका में एक महिला द्वारा सड़क पर अवैध रुप से एक कमरा बना कर अतिक्रमण किया गया था। इसकी शिकायत नंद वाटिका निवासी श्रीमती रेखा पत्नी सुशील कुमार द्वारा गत 10 जनवरी 2019 को एक पत्र के माध्यम से नगरायुक्त को की गयी थी। रेखा रानी द्वारा इससे पहले भी 23 जनवरी 2018 को इस अतिक्रमण की शिकायत की गयी थी। निगम अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान सड़क पर अवैध रुप से बनाये गए एक कमरानुमा ढांचे के रुप में अतिक्रमण पाया गया था। उक्त अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमणकर्ता द्वारा न्यायालय में भी वाद दायर किया गया ...