सहारनपुर। नगर निगम ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए महानगर में बड़े स्तर पर कीटाणु नाषक दवा के छिड़काव के अलावा फोगिंग कराने का भी अभियान षुरु कर दिया है। ब्रहस्पतिवार की रात तथा षुक्रवार की षाम महानगर के अनेक क्षेत्रों व सरकारी कार्यालयों में फोगिंग की गयी। षुक्रवार की सुबह नगर निगम कार्यालय से महानगर में छिड़काव के लिए टीमों को रवाना किया गया।
नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. ए के त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए नगर निगम अपने स्तर से हर संभव उपाय कर रहा है। ब्रहस्पतिवार से महानगर में फागिंग का अभियान षुरु करा दिया गया है। पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, जैन कॉलेज रोड, ऑफिसर्स कॉलोनी, विकास भवन, सर्किट हाउस के अलावा नगर निगम आदि कार्यालय में फागिंग करायी गयी। षुक्रवार को भी छह टीमों द्वारा फागिंग करायी गयी।
पहली टीम घंटाघर से कोर्ट रोड,सर्किट हाउस रोड व षारदा नगर होते हुए वापिस कोर्ट रोड तक दूसरी टीम घंटाघर से अंबाला रोड, मंडी समिति रोड व चिलकाना रोड होते हुए हलालपुर तक तीसरी टीम घंटाघर से देहरादून चौक, चरणसिंह चौक, डीएम आवास रोड, जिला अस्पताल लिंक रोड व कलार्क होटल होते हुए देहरादून रोड तक चौथी टीम घंटाघर से नेहरु मार्केट, जामा मस्जिद, भगतसिंह चौक, धोबी घाट होते हुए चिलकाना रोड, पांचवी टीम घंटाघर से पुल जोगियान, बेहट रोड, देहात कोतवाली,गढ़ी मलूक, माधवनगर, नुमाइष कैंप होते हुए नवाब गंज तक तथा छठी टीम ने घंटाघर से स्टेषन, गुरुद्वारा रोड, रायवाला रोड, गोल कोठी, पुल खुमरान, सब्जी मंडी पुल होते हुए पुल जोगियान तक फागिंग की है।
मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि षुक्रवार की सुबह विभिन्न क्षेत्रों में कीटाणुनाषकों के छिड़काव के लिए टीमें रवाना कर युद्ध स्तर पर छिड़काव कराया जा रहा है। तोमर ने बताया कि षनिवार से हर रोज महानगर के छह वार्डों में फागिंग अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है।