परिवार के विरोध के बावजूद जेसीबी से ध्वस्त किया अतिक्रमण नंद वाटिका में सड़क पर कमरा बनाकर किया गया था अतिक्रमण
सहारनपुर। नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने आज दोपहर देहरादून रोड स्थित नंद वाटिका में सडक पर किये गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से धवस्त कर दिया। अतिक्रमण करने वाले परिवार द्वारा उक्त का विरोध किया गया, लेकिन निगम की सख्ती और पुलिस की मौजूदगी के कारण अतिक्रमणकारी परिवार की एक नहीं चली। नगर मजिस्ट्रेट को उक्त कार्रवाई के संबंध में पहले ही जानकारी दे दी गयी थी। उक्त अतिक्रमण को हटाने की मांग नंद वाटिका निवासी कुछ लोगों ने नगरायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर की थी।
नंद वाटिका देहरादून रोड स्थित नंद वाटिका में एक महिला द्वारा सड़क पर अवैध रुप से एक कमरा बना कर अतिक्रमण किया गया था। इसकी शिकायत नंद वाटिका निवासी श्रीमती रेखा पत्नी सुशील कुमार द्वारा गत 10 जनवरी 2019 को एक पत्र के माध्यम से नगरायुक्त को की गयी थी। रेखा रानी द्वारा इससे पहले भी 23 जनवरी 2018 को इस अतिक्रमण की शिकायत की गयी थी। निगम अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान सड़क पर अवैध रुप से बनाये गए एक कमरानुमा ढांचे के रुप में अतिक्रमण पाया गया था। उक्त अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमणकर्ता द्वारा न्यायालय में भी वाद दायर किया गया था जो न्यायालय द्वारा 22.8.2017को खारिज कर दिया गया था। निगम अधिकारियो के मुताबिक अतिक्रमण करने की आरोपी महिला को निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन उनके द्वारा आज तक भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया था।
सहायक नगर आयुक्त की स्वीकृति पर आज नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर नंद वाटिका पहुंची और उक्त अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरु की, इस पर अतिक्रमण करने वाला परिवार विरोध करता हुआ सामने आ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत थाना जनकपुरी से पुलिस बुलायी गयी और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई में प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी,कर अधीक्षक विनय शर्मा, अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी के अलावा प्यार सिंह, हेमराज, पवन, नवाबुद्दीन, प्रदीप व धीरज बिरला के अलावा थाना जनकपुरी के सब इंस्पैक्टर प्रमोद कुमार, महिला कांस्टेबिल पायल त्यागी, सोनिका चौहान व सिपाही सचिन आदि शामिल रहे।