सहारनपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव को लॉक डाउन के दौरान शासन प्रशासन के आमजन को राहत पहुंचाए जाने में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को आज राष्ट्रहित व समाज हित को समर्पित सामाजिक संगठन (ऑल इंडिया एंटी क्रप्शन एंटी क्राईम सेल ) के संस्थापक जी, एस, बब्बर ने कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाही की कोविड-19 के चलते लॉक डाउन अवधि के दौरान गरीब, जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्रशासन का सहयोग आमजन तक सुझाव व संक्रमण से बचाव को लिए गए व्यापक प्रचार प्रसार के लिए संस्था के संस्थापक जी,एस, बब्बर ने कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकार , रोहित सिंह नेगी को सम्मानित कर कहा कि शासन प्रशासन के साथ-साथ आमजन को कोरोना से सचेत किए जाने के लिए पत्रकारों ने जो प्रचार प्रसार किया है वह अति सराहनीय है उन्होंने कहा कि पत्रकार देश और समाज के पहरी के रूप में कार्य करते हुए सेवा के लिए समर्पित है और इनका कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान करना स्वयं को गौरवान्वित करने के बराबर है भविष्य में भी कोरोना योद्धा पत्रकारों का संस्था सम्मान करती रहेग...