सहारनपुर, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री एस.बी.सिंह ने जनपद के सभी आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन संबंधी समस्त देयक उनके सेवा निवृत्त के 06 माह पूर्व तैयार करा लिये जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मियों की सेवानिवृत्ति के उपरान्त तत्काल उनका भुगतान कर दिया जाये। इसके लिये उपयुक्त होगा सभी कार्यालयों में एक पंजिका का रखरखाव किया जाये जिसमें आगामी 06 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों का उल्लेख हो। उन्होंने सभी विभागध्यक्षों को निर्देश दिए कि पेंशनरों से शिष्टाचार पूर्ण व्यवहार किया जाये। श्री एस.बी.सिंह आज यहां जनमंच में पेंशनर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह भी पेंशनर हमारे बीच का ही हिस्सा है। इनसे किसी प्रकार का अमानवीय व्यवहार न किया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की समस्याआंे को तत्काल समयबद्ध निस्तारण सुनिशिचत किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द त्यागी एवं मंत्री अब्द...