सहारनपुर, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री एस.बी.सिंह ने जनपद के सभी आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन संबंधी समस्त देयक उनके सेवा निवृत्त के 06 माह पूर्व तैयार करा लिये जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मियों की सेवानिवृत्ति के उपरान्त तत्काल उनका भुगतान कर दिया जाये। इसके लिये उपयुक्त होगा सभी कार्यालयों में एक पंजिका का रखरखाव किया जाये जिसमें आगामी 06 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों का उल्लेख हो। उन्होंने सभी विभागध्यक्षों को निर्देश दिए कि पेंशनरों से शिष्टाचार पूर्ण व्यवहार किया जाये।
श्री एस.बी.सिंह आज यहां जनमंच में पेंशनर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह भी पेंशनर हमारे बीच का ही हिस्सा है। इनसे किसी प्रकार का अमानवीय व्यवहार न किया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की समस्याआंे को तत्काल समयबद्ध निस्तारण सुनिशिचत किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द त्यागी एवं मंत्री अब्दुल कय्यूम खान ने पेंशनरां की समस्याओं के सम्बन्ध में कहा कि पेंशनर के सभी रिकार्ड आॅनलाईन है जैसे वार्षिक पेंशन विवरण एवं जीवित प्रमाण पत्र जो ावेीूंदपण्नचण्दपबण्पद तथा रममअंदचतंउंदण्हवअण्पद के साथ-साथ निकटतम डाकघर के माध्यम से भी जीवित प्रमाण पत्र आनलाईन किया जाए। उन्होंने कहा कि कैश लैश चिकित्सा सुविधा प्रणाली तत्काल प्रारम्भ की जाये। कार्यालाय अध्यक्ष एवं आहरण वितरण अधिकारी स्तर से 01 जनवरी 2016 से पूर्व पेंशन पुनरीक्षण न किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने जीपीएफ के मिलान का कार्य जो महालेखाकार कार्यालय से कराया जाना है सेवानिवृत्ति से 06 माह पूर्व अवश्य कराए जाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन देकर मूल रूप से पेंशनरों को मिल रही पेंशन कोषागार से हटाकर बैंक के माध्यम से देने की प्रस्तावित नीति का विरोध किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में देश सेवा में हुये शहीद सैनिकों एवं इस अवधि में दिवंगत हुये पेंशनरों को श्रद्धांजली अर्पित की गयी।
मुख्य कोषाधिकारी श्री सत्येन्द्र सागर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जो ज्ञापन प्राप्त हुए उनका निस्तारण सक्षम स्तर पर संदर्भित कर दिया जायेगा। पेंशनर दिवस को श्री सुभाष चन्द त्यागी, श्री अब्दुल कय्यूम खान, श्री एस0के0गर्ग, श्री सेवा राम शर्मा, श्री जनेश्वर प्रसाद सहित श्री अशोक कुमार भार्गव आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी श्री हरीशचन्द्र, उप मुख्य चिकित्साधिकारी कार्मिक डाॅ0 ओ0पी0गुप्ता एवं विभिन्न पेंशनर संगठनों के अध्यक्ष एवं मंत्री की उपस्थिति थे।
-----------------------------