सहारनपुर। भाजपा के दस पार्षदों ने निकट भविष्य में कचहरी पुल बंद होने की स्थिति में शारदा नगर पुल व हाॅस्पिटल पुल पर प्रातः 7 बजे से 11 बजे तथा शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक बडे़ वाहनों का आवागमन बंद रखने की मांग की है। पार्षदों ने इस संबंध में एक ज्ञापन नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को दिया। पार्षदों ने शहर के लोगों से भी कचहरी पुल बंद रहने तक कार के बजाये स्कूटर आदि साधनों के प्रयोग की अपील की है ताकि विकल्प पुलों पर स्कूल जाने वाले बच्चों को जाम से न जूझना पडे़।
भाजपा पार्षद अशोक राजपूत, यशपाल पुंडीर, पुनीत चैहान, मुकेश गक्खड़, संजय गर्ग, मानसिंह जैन, नंदकिशोर, कमल सिंह दीवान, ललित कटारिया व विराट पुरी सोमवार को नगर निगम पहुंचे और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को एक ज्ञापन देकर कचहरी पुल बंद होने की स्थिति में शहर की जनता को होने वाली परेशानियों से राहत के लिए अनेक सुझाव दिए। पार्षदों का कहना था उन्हें जानकारी मिली है कि कचहरी पुल के विस्तार के लिए दो महीने पुल बंद रखा जायेगा और इसके विकल्प के रुप में हाॅस्पिटल पुल व शारदानगर पुल से यातायात व्यवस्था रहेगी। पार्षदों ने मांग की कि इन पुलों पर यातायात बढ़ जाने को ध्यान में रखकर प्रातः 7 बजे से 11 बजे तथा शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक बडे़ वाहनों का आवागमन बंद रखा जाए, ताकि लोगों को जाम का सामना न करना पडे़।
पार्षदों ने आशंका व्यक्त की है कि पूर्व के वर्षो में पुल की मरम्मत का कार्य काफी लंबा खिंचा था जिसके कारण पूरे शहर के लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था और घंटाघर से कचहरी पुल तक के दुकानदारों का कार्य चैपट हो गया था। इस बार पुल विस्तार का कार्य भी लंबा न खिंच जाए, इसके लिए पार्षदों ने कार्य माॅनीटरिंग के लिए वार्ड 24 और वार्ड 55 के पार्षदों को शामिल करते हुए एक समिति गठन करने की मांग की है। पार्षदों ने रोडवेज बसों के लिए होटल ताज़ के सामने पुल के नीच से बाईपास व्यवस्था करने की भी मांग की है। इसके अलावा भाजपा पार्षदों ने शारदानगर पुल व हाॅस्पिटल पुलों के निकट के अतिक्रमण को हटाने तक शारदानगर व मीट मार्किट में किये गए अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने भाजपा पार्षदों को उनके सुझावों को गंभीरता से लेने तथा रेलवे अधिकारियों से बात कर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है