सहारनपुर:जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मियों और मीडियाकर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड वैक्सीनेशन लगाई जाए। उन्होने कहा कि जनपद में वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाई जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन सेन्टर पर सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं जिससे लाभार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें। उन्होंने कहा कि यह सुनिशिचित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन के वापिस न जाने पाए। श्री अखिलेश सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए विशेष जिला टाॅस्क फोर्स को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सत्र इस प्रकार से आयोजित किए जाएं की ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को कम से कम दूरी तय करनी पडे। उन्होने कहा कि टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन स्थल चिन्हित कर उसका प्रचार-प्रसार कराया जाए जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर समय से पंहुचकर वैक्सीन लगवा सके। उन्होने कहा कि जनपदीय न्यायालय ...