Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

मीडियाकर्मियों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाई जाए - जिलाधिकारी

सहारनपुर:जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मियों और मीडियाकर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड वैक्सीनेशन लगाई जाए। उन्होने कहा कि जनपद में वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाई जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन सेन्टर पर सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं जिससे लाभार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें। उन्होंने कहा कि यह सुनिशिचित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन के वापिस न जाने पाए। श्री अखिलेश सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए विशेष जिला टाॅस्क फोर्स को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सत्र इस प्रकार से आयोजित किए जाएं की ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को कम से कम दूरी तय करनी पडे। उन्होने कहा कि टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन स्थल चिन्हित कर उसका प्रचार-प्रसार कराया जाए जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर समय से पंहुचकर वैक्सीन लगवा सके। उन्होने कहा कि जनपदीय न्यायालय ...

मेयर ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

सहारनपुर। नुमायश शमशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह का काम शुरु हो गया है। करीब एक माह में यह पूरा हो जायेगा। मेयर संजीव वालिया ने पूर्व विधायक राजीव गुंबर व अनेक पार्षदों के साथ कार्यस्थल का निरीक्षण किया और निर्माण विभाग को जल्दी से जल्दी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। महानगर के सात शमशानों में निगम द्वारा कोविड शवों के दाह संस्कार हेतु 23 प्लेट फार्म का निर्माण कराया जा चुका है तथा 6 प्लेट फार्म का निर्माण कराया जा रहा है। नुमायश कैंप शमशान घाट में सहारनपुर के पहले विद्युत शवदाह गृह का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत दाहगृह की लगभग 40 लाख रुपये मूल्य की मशीन आईटीसी के सहयोग से लगायी जायेगी। जबकि उसे स्थापित करने और उस क्षेत्र के शेड व सौंदर्यकरण पर लगभग 50 लाख रुपये का व्यय आयेगा। उन्होंने बताया कि शवविद्युत दाह गृह के लिए 20 किलोवाट के एक जनरेटर की व्यवस्था करने के अलावा 10 किलोवाट का एक बिजली कनेक्शन भी लिया जायेगा। मेयर संजीव वालिया ने ब्रहस्पतिवार को नुमायश कैंप शमशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। ...

यूपी में कोरोना से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेगी नौकरी - मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की कोरोना से मौत को लेकर सरकार और संगठनों में ठनी हुई है। दरअसल सरकार पंचायत चुनाव में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या दहाईं में बता रही है। जबकि शिक्षक संघ और दूसरे संगठनों का दावा है कि पंचायत चुनाव के दौरान सूबे में 2000 से ज्यादा कर्मियों की जान कोरोना महामारी ने ली है। गुरुवार को यूपी सरकार ने इस संबंध में बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश दिया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में ड्यूटी करने वाले कर्मियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु की स्थिति में उनके आश्रितों को मुआवजा दिया जाएगा। मुआवजे के तौर पर घर के एक सदस्य को उसी पद पर समायोजित किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग करेगा संशोधन दरअसल प्रदेश सरकार राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के तहत ऐसे मामलों में कार्यवाही करती है। मगर राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस जब निर्धारित हुई थीं, तब कोरोना संक्रमण इतना विकराल नहीं था। ऐसे में प्रभावित परिवारों को समुचित मदद उपलब्ध कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से गाइडलाइंस में संशो...

होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों से मुख्यमंत्री जी का सीधा संवाद ग्राम पंचायत बलवन्तपुर में होम आईसोलेशन केन्द्र का किया निरीक्षण

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना नाथ जी ने सहारनपुर दौरे के दौरान विकास खण्ड सरसावा के ग्राम सुराना में होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड-19 मरीजों से सीधे संवाद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री जी सीधे ग्राम पंचायत बलवन्तपुर/सलेमपुर के ग्राम पंचायत घर में पहुंच कर निगरानी समिति के सदस्यों और स्वास्थ्यकर्मियों से सीधे संवाद किया। मुख्यमंत्री जी आज सहारनपुर के दौरे के समय विकास खण्ड सरसावा के ग्राम सौराना में होम आईसोलेशन में रह रहे श्री सुमित कुमार पुत्र श्री सतपाल और श्री शुभम पुत्र श्री ब्रजपाल के दरवाजे पर कोविड-19 के अंतर्गत कंटनमेंट क्षेत्र की बैरीकेट्स देखकर मुख्यमंत्री जी ने रूक कर श्री शोभित और श्री शुभम से उनका हाल जाना- मुख्यमंत्री जी - आपका स्वास्थ्य कैसा है ? श्री सुमित - मैं कोरोना पीड़ित हॅू और होम आईसोलेशन में हॅू । मुख्यमंत्री जी - आपको कोरोना की मेडिकल किट मिली। श्री सुमित - जी हाॅ, मिल गई। मुख्यमंत्री जी- कोरोना के चलते दोनों अलग-अलग रूम में रहते है ना। श्री सुमित - जी हाॅ म्ुख्यमंत्री जी - इस क्षेत्र में सैनिटाईजेशन की कार्यवाही कभी हुई है। श्री सुमित - होत...

कोविड संक्रमित परिवार से जानकारी लेते कर्नल बी एस नेगी

वैक्सीनेशन की जानकारी हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं कर्मी नामित

सहारनपुर, (सू0वि0)।   मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी ने कहा कि जनपद में वैक्सीनेशन की सुगमता हेतु ब्लाक स्तर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं कर्मी नामित किये गये है। उन्होने कहा कि पात्र व्यक्ति टीकाकरण कराने से एक दिन पूर्व वैक्सीनेशन की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लाक के प्रभारी चिकित्साधिकारी अथवा अन्य कर्मी से समन्वय स्थापित कर सकते है।   डाॅ0 बी0एस0सोढी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि विकासखण्ड गंगोह हेतु डाॅ0 रोहित वालिया मोबाइल नम्बर 9675716767 को प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं श्री वैभव मोबाइल नम्बर 6397671100 को कर्मी नामित किया गया है। उन्होने कहा कि इसी प्रकार सरसावा हेतु डाॅ0 राजेश कुमार मोबाइल नम्बर 9720629177 को प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा श्री ज्ञान प्रकाश मोबाइल नम्बर 9319440400 को कर्मी, सढौली कदीम हेतु डाॅ0 नितिन कदवाल मोबाइल नम्बर 8765919051 को प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा श्री विनोद मोबाइल नम्बर 9690627252 को कर्मी, मुजफ्फराबाद हेतु डाॅ0 देशराज सिंह मोबाइल नम्बर 9760272758 को प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा श्री नवीन शुक्ला मोबाइल नम्...

मेडिकल काॅलेज में 18 घन मीट्रिक प्रति घण्टा की दर से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू - जिलाधिकारी

सहारनपुर:  कमाण्डेंट 510 आर्मी बेस मेरठ की मदद से मेडिकल काॅलेज पिलखनी में आज से 18 घन मीट्रिक प्रति घण्टा की दर से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो गया है  जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी उन्होने कहा कि जिला प्रशासन इस हेतु अपनी कृतज्ञता प्रकट करता है।