(सू0वि0)। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी ने कहा कि जनपद में वैक्सीनेशन की सुगमता हेतु ब्लाक स्तर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं कर्मी नामित किये गये है। उन्होने कहा कि पात्र व्यक्ति टीकाकरण कराने से एक दिन पूर्व वैक्सीनेशन की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लाक के प्रभारी चिकित्साधिकारी अथवा अन्य कर्मी से समन्वय स्थापित कर सकते है।
डाॅ0 बी0एस0सोढी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि विकासखण्ड गंगोह हेतु डाॅ0 रोहित वालिया मोबाइल नम्बर 9675716767 को प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं श्री वैभव मोबाइल नम्बर 6397671100 को कर्मी नामित किया गया है। उन्होने कहा कि इसी प्रकार सरसावा हेतु डाॅ0 राजेश कुमार मोबाइल नम्बर 9720629177 को प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा श्री ज्ञान प्रकाश मोबाइल नम्बर 9319440400 को कर्मी, सढौली कदीम हेतु डाॅ0 नितिन कदवाल मोबाइल नम्बर 8765919051 को प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा श्री विनोद मोबाइल नम्बर 9690627252 को कर्मी, मुजफ्फराबाद हेतु डाॅ0 देशराज सिंह मोबाइल नम्बर 9760272758 को प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा श्री नवीन शुक्ला मोबाइल नम्बर 9897744686 को कर्मी, नागल हेतु डाॅ0 विकासपाल नानौता मोबाइल नम्बर 7906872082 को प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा श्रीमती मीनाक्षी मोबाइल नम्बर 6395190465 को कर्मी, नानौता हेतु डाॅ0 प्रमोद कुमार मोबाइल नम्बर 9758061021 को प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा श्री शंकर सिंह मोबाइल नम्बर 9997509284 को कर्मी, पुवांरका हेतु डाॅ0 अशोक कुमार मोबाइल नम्बर 9871497926 को प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा श्री रामकुमार मोबाइल नम्बर 9759053665 को कर्मी, रामपुर मनिहारान हेतु डाॅ0 अजीत राठी मोबाइल नम्बर 9412133390 को प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा श्री देवेन्द्र मोबाइल नम्बर 8630590488 को कर्मी, बलियाखेडी हेतु डाॅ0 आशीष चैधरी मोबाइल नम्बर 8742955799 को प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा श्री नायाब मोबाइल नम्बर 8171252531 को कर्मी, देवबन्द हेतु डाॅ0 इन्द्राज सिंह मोबाइल नम्बर 9927252641 को प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा श्री आदेश पंवार मोबाइल नम्बर 8279491727 को कर्मी और नकुड़ हेतु डाॅ0 अमन गोपाल मोबाइल नम्बर 8077274028 को प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा श्री पंकज मोबाइल नम्बर 9760371700 को कर्मी नामित किया गया है। उन्होने कहा कि नगर सहारनपुर हेतु श्री पवन कुमार मोबाइल नम्बर 8449693119 श्री हुकम सिंह मोबाइल नम्बर 7830171731 एवं श्री अरविन्द कुमार मोबाइल नम्बर 8445289182 को नामित किया गया है।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान में जनपद में 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों हेतु सामान्यतः राजकीय स्वास्थ्य इकाईयों पर सोमवार से शनिवार निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। सोमवार से शनिवार प्रतिदिन टीकाकरण स्थलों पर जाकर निःशुल्क टीकाकरण कराया जा सकता है।
------------------------------