Skip to main content

होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों से मुख्यमंत्री जी का सीधा संवाद ग्राम पंचायत बलवन्तपुर में होम आईसोलेशन केन्द्र का किया निरीक्षण

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना नाथ जी ने सहारनपुर दौरे के दौरान विकास खण्ड सरसावा के ग्राम सुराना में होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड-19 मरीजों से सीधे संवाद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री जी सीधे ग्राम पंचायत बलवन्तपुर/सलेमपुर के ग्राम पंचायत घर में पहुंच कर निगरानी समिति के सदस्यों और स्वास्थ्यकर्मियों से सीधे संवाद किया। मुख्यमंत्री जी आज सहारनपुर के दौरे के समय विकास खण्ड सरसावा के ग्राम सौराना में होम आईसोलेशन में रह रहे श्री सुमित कुमार पुत्र श्री सतपाल और श्री शुभम पुत्र श्री ब्रजपाल के दरवाजे पर कोविड-19 के अंतर्गत कंटनमेंट क्षेत्र की बैरीकेट्स देखकर मुख्यमंत्री जी ने रूक कर श्री शोभित और श्री शुभम से उनका हाल जाना- मुख्यमंत्री जी - आपका स्वास्थ्य कैसा है ? श्री सुमित - मैं कोरोना पीड़ित हॅू और होम आईसोलेशन में हॅू । मुख्यमंत्री जी - आपको कोरोना की मेडिकल किट मिली। श्री सुमित - जी हाॅ, मिल गई। मुख्यमंत्री जी- कोरोना के चलते दोनों अलग-अलग रूम में रहते है ना। श्री सुमित - जी हाॅ म्ुख्यमंत्री जी - इस क्षेत्र में सैनिटाईजेशन की कार्यवाही कभी हुई है। श्री सुमित - होती रहती है। मुख्यमंत्री जी - होती रहती है। और कोई समस्या, ये ही हम हालचाल लेने को आये थे, सावधानी रखिये, और अपने परिवार के सभी लोगों को भी कोरोना के प्रति सर्तक करिये। किसी को भी न होने पाये, इंफेक्शन को रोकिये। मुख्यमंत्री जी - वैक्सीन लिया कि नहीं लिया, श्री सुमित - नहीं लिया मुख्यमंत्री जी - अब रजिस्ट्रेशन कराकर एक महिने बाद तब वैक्सीन लेना है। मुख्यमंत्री जी ने इसके बाद ग्राम सौराना के होम आईसोलेशन में रह रहे श्री शुभम पुत्र श्री ब्रजपाल के घर पर पहुंचकर हाल-चाल जाना। इसके बाद मुख्यमंत्री जी का काफिला ग्राम पंचायत बलवंतपुर/सलेमपुर में स्थित आईसोलेशन सेंटर पर पहुचा। आईसोलेशन सेंटर की व्यवस्था को देखकर मुख्यमंत्री जी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम से जानकारी हासिल करते हुए होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को सुबह और शाम समय से खाना उपलब्ध कराये जाने पर ग्राम प्रधान के प्रयासों की सराहना की। पंचायतघर मंे मुख्यमंत्री जी ने स्वास्थ्य कर्मियांे और निगरानी समिति के सदस्यांे से बाहर से आने वाले लोगांे, लक्षणयुक्त तथा कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित मरीजांे की देखभाल और पहचान के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने निगरानी समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया है। स्क्रीनिंग करके चिन्हित करना कि लक्षण है यथा खांसी, बुखार, जुकाम या हरारत भी है। ऐसे लोगों को समय से मेडिकल किट उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किया है। योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि निगरानी समिति का कार्य इसलिए भी प्रशंसनीय है कि ऐसे परिवारांे के पास अलग रहने का कमरा और टायल्ट है तो घर में रखिये। नही तो होम आईसोलेशन में पंचायत घर में रखिये। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने घर से भोजन लाने में सक्षम है, सही है। वरना होम आईसोलेशन सेंटर में सरकार की तरफ से भोजन की व्यवस्था की जायेंगी। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों की सूची लेखपाल के माध्यम से अथवा सेक्टर के माध्यम से एकीकृत कोविड कामण्ड सेंटर में उसी दिन भेजी जाए। कोविड कमाण्ड कंट्रोल संेटर से अगले 24 घंटों के अंदर रेपिड रेस्पोंस की टीम यहां आकर लक्षणयुक्त मरीजों का कोविड जांच की जायेंगी। उन्हांेने कहा कि जिन लोगों की कोविड जाॅच पाॅजिटिव आती है और वे सक्षम है तो होम आईसोलेशन में रह सकते है। उन्होंने कहा कि लक्षणयुक्त मरीजों का आरटीपीसीआर जांच भी कराई जाए। लेकिन अगर लक्षण समाप्त नहीं होते है तो ऐसे मरीजों का सीटी स्कैन करवाया जाए। इससे सभी लोग स्वास्थ्य हो जायेंगे। उन्होंने कहा है कि कोरोना और बरसात के मौसम में संक्रमण को रोकने के लिए निरंतर सैनेटाइज, सा-सफाई, फांगिग आदि की कार्यवाही निरंतर चलते रहने की जरूरत है। उन्होंने ग्रमीणों का आह्वान किया कि संक्रमण से निपटने के लिए सभी को मिलकर लड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांव के हर घर के प्रत्येक व्यक्ति की जांच करते रहे जिससे हम कोरोना पर नियंत्रण पा सकें। उन्होंने कहा कि जब गांव सुरक्षित होगा तो प्रदेश और देश अपने आप सुरक्षित हो जायेंगा। इस अवसर पर गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री सुरेश राणा, आयुष मंत्री श्री धर्म सिंह सैनी, सांसद श्री प्रदीप चैधरी, विधायक श्री देवेन्द्र निम, श्री कीरत सिंह, कुंवर ब्रजेश सिंह, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे। ---------------

Popular posts from this blog

पूर्व महापौर संजीव वालिय द्वारा किया गया निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र का शुभारम्

सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे

मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान-महापौर

सहारनपुर-उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला गुघाल का देर शाम पश्चिम क्षेत्र भाजपा के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री जसवंत सैनी व भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह व विधायकगणों ने उद्घाटन किया। महापौर डॉ.अजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान है। पश्चिम क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है।प्रदेश मंत्री जसवंत सैनी ने कहा यह मेले हमारी धरोहर है हमारी संस्कृति की पहचान है।भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने कहा भारत मेलों का और पर्वो का देश है यह मेला परंपरा का संवाहक है। राजीव गुंबर ने बताया कि जिस परिसर में आज यह कार्यक्रम हो रहा है उसके सौंदर्यकरण के लिए सरकार ने एक करोड़ रूपया स्वीकृत किया है।डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने अतिथियों को मेले के सामाजिक व ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाईस चेयरमैन कु.ज्योति अग्रवाल, सलेखच...

संस्कृतियां व्यक्ति को संस्कार देती हैं: पंत

सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...