सहारनपुर। नगर निगम द्वारा तीन बड़े नालों के सफाई अभियान के साथ अन्य नालों की सफाई का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। वार्ड 54 नूरबस्ती में नालों की सफाई के लिए दुकानों व घरों का अतिक्रमण हटाया गया।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में नगर निगम का सफाई दस्ता जब जेसीबी व पोकलेन मशीनों के साथ आज वार्ड 54 नूरबस्ती पहुंचा तो लोगों में भगदड़ मच गयी। नूरबस्ती में अनेक लोगों ने अपनी दुकानों व मकानों के सामने अतिक्रमण कर नालों को पूरी तरह कब्जा रखा था। जिससे सफाई कर्मचारियों को नालों की सफाई में दिक्कत आ रही थी। आज निगम अधिकारियों ने जेसीबी व पोकलेन से पहले नालों पर किया गया अतिक्रमण हटवाया और उसके बाद नालों की सफाई करायी गयी।
सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि नगर निगम का पूरा प्रयास है कि वर्षाकाल से पहले ही शहर के सभी नालों का सफाई कार्य पूर्ण कर लिया जाये, ताकि वर्षा होने पर जलभराव की समस्या से लोगों को न जूझना पडे़। इसके लिए निगम द्वारा रात दिन नालों की सफाई करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस्लामिया कालेज से जेबीएस काॅलेज तक का नाला, राकेश केमिकल से माहिपुरा तक का नाला,गैस गोदाम वाला नाला, बाजोरिया काॅलेज से गढ़ी मलूक का नाला तथा नवाबगंज वाला नाला साफ कराया जा चुका है, बाकि नालों की सफाई का काम लगातार चल रहा है।
-----------------------------
सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे