Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

मण्डलायुक्त डाॅ. लोकेश एम ने कार्यभार संभाल

सहारनपुर, वर्ष 2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डाॅ. लोकेश एम ने आज मण्डलायुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि शासन की विकासपरक योजनाओं का लाभ अंतिम पायेदान पर बैठे व्यक्ति सहित पात्र आमजन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। डाॅ. लोकेश एम. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2005 के अधिकारी है। कर्नाटक राज्य के मूल निवासी डाॅ. लोकेश एम 2006 में अलीगढ़ जनपद में जनपदीय ट्रेनिंग सम्पन्न की। 10 अगस्त 2007 से 04 मई, 2008 तक सहारनपुर जनपद में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रहे। 05 मई, 2008 से 26 मई, 2009 तक प्रयागराज जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहे। नवागुंतक मण्डलायुक्त जनपद कौशाम्बी, अमरोहा, गाजीपुर, कुशीनगर तथा मैनपुरी में जिलाधिकारी के पद पर रहे। उत्तर प्रदेश शासन के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा नगरीय विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे है। वर्ष 2016 से 25 जुलाई, 2021 तक अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर कर्नाटक राज्य में अपनी सेवा प्रदान की। डाॅ. लोकेश एम. ने कहा कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य...

दहेज अधिनियम में वांछित पुलिस के हत्थे चढ़ा

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा के आदेशों अनुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी राजेश कुमार एवं सीओ सदर के दिशा निर्देशन व थाना गागलहेड़ी प्रभारी सतेंद्र कुमार राय के कुशल नेतृत्व में थाना देवबन्द इलाके के ग्राम राजूपुर निवासी वांछित अभियुक्त को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबन्द कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजूपुर निवासी फ़रीद पुत्र शहीद मु0अ0स0 162/21 धारा 498 ए/323, 504, 506 भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम व 3/4 मुस्लिम महिला विवाह पर सुरक्षा अधिनियम-2019 में वांछित चल रहे थे, जिनको मुखबिर की सूचना के आधार पर थाने के उपनिरीक्षक गम्भीर सिंह, का0 कौशल कुमार, रविन्द्र कुमार ने घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की कार्रवाई की।