सहारनपुर, वर्ष 2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डाॅ. लोकेश एम ने आज मण्डलायुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि शासन की विकासपरक योजनाओं का लाभ अंतिम पायेदान पर बैठे व्यक्ति सहित पात्र आमजन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।
डाॅ. लोकेश एम. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2005 के अधिकारी है। कर्नाटक राज्य के मूल निवासी डाॅ. लोकेश एम 2006 में अलीगढ़ जनपद में जनपदीय ट्रेनिंग सम्पन्न की। 10 अगस्त 2007 से 04 मई, 2008 तक सहारनपुर जनपद में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रहे। 05 मई, 2008 से 26 मई, 2009 तक प्रयागराज जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहे।
नवागुंतक मण्डलायुक्त जनपद कौशाम्बी, अमरोहा, गाजीपुर, कुशीनगर तथा मैनपुरी में जिलाधिकारी के पद पर रहे। उत्तर प्रदेश शासन के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा नगरीय विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे है। वर्ष 2016 से 25 जुलाई, 2021 तक अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर कर्नाटक राज्य में अपनी सेवा प्रदान की।
डाॅ. लोकेश एम. ने कहा कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
-----------------------------------
सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे