Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

कान्हा उपवन गौशाला में गौसेवा विभाग द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन

सहारनपुर। कान्हा उपवन गौशाला में शुक्रवार को गौशाला दर्शन रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन कर गायों की पूजा अर्चना की गयी और उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सेवा और संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत गौ सेवा संयोजक पवन हनुमान और विभाग प्रचारक प्रवीर कुमार रहे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर गौसेवा विभाग द्वारा नवादा रोड स्थित कान्हा उपवन गौशाला में महापौर संजीव वालिया की अध्यक्षता में गौशाला दर्शन रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत गौसेवा संयोजक पवन हनुमान ने नगर निगम द्वारा गौसेवा को लेकर किये जा रहे कार्याे की प्रशंसा की। उन्होंने निगम द्वारा गौ अंत्येष्टि स्थल बनाने की पहले के लिए भी निगम को सराहा। उन्होंने कहा कि वे पूरे प्रदेश में घूम घूम कर इस बात पर जोर दे रहे हैं कि प्रत्येक जिले में कम से कम एक गौ अंत्येष्टि स्थल होना चाहिए। मुरादाबाद में भी उन्होंने इस दिशा में कार्य शुरु कराया है,लेकिन सहारनपुर नगर निगम ने इस दिशा में पहल कर अनुकरणीय कार्य किया है। विभाग प्रचारक प्रवीर कुमार ने गौ माता के महत्व पर विस्तार ...

कोर्ट रोड पुल का सौन्दर्यीकरण कराया जायेंगा - मण्डलायुक्त

सहारनपुर,मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर का सुनयिोजित विकास के लिए अवैध निर्माण करने वालों को चिन्हित कर दण्ड़ित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोर्ट रोड स्थित पुल का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए तत्काल आंकलन तैयार कर जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य बाजारों तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के चैराहों और पुलों के फूटपाथ पर लुभावने सीजनल फूलांे के पौधों को रखा जाए। श्री लोकेश एम0 ने कोर्ट रोड पुल के निरीक्षण तथा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शहर क्षेत्र के बाहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिन अभियंताओं क क्षेत्र में अवैध निर्माण हो रहा है। समय रहते अभियंता समुचित कार्यवाही करें अन्यथा दण्ड के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि यातायात सुगम और पर्यावरण की बेहतरी के लिए शहर में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाया जाना जरूरी है। मण्डलायुक्त ने अधिकारियो...

शहीद स्मारक पर काकोरी व भारत छोड़ों आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि स्वतंत्रता सेनानी परिवार के लोगों का भी किया गया अभिनंदन

सहारनपुर। ललता बाजार स्थित शहीद स्मारक पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर काकोरी ट्रेन एक्शन तथा भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों को प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी परिवार के लोगों का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम द्वारा श्री ललता-पन्ना स्वतंत्रता सैनानी स्मारक समिति व शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया था। शहीदो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। पुलिस गारद द्वारा शहीदों को सशस्त्र सलामी दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, एसएसपी डॉ.एस चनप्पा व समिति उपाध्यक्ष डॉ.वीरेन्द्र आज़म द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के जयनाथ शर्मा, शहीद भगतसिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधु, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, नगर विधायक संजय गर्ग व वासुदेव शर्मा निर्मोही को शॉल, मिष्ठान व नारियल भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने काकोरी कांड के शहीदों व भारत...