Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

जिलाधिकारी ने विकास योजनाओं की तैयारियों के संबंध में ली समीक्षा बैठक मण्डल स्तर पर सभी योजनाओं में रैंकिंग में सुधार कर प्रथम आने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11ः30 बजे विकास भवन सभागार में विकास कार्यों के संबंध में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में विद्युत, स्वास्थ्य, पशुपालन, पीएम स्वनिधी, पीएम आवास योजना शहरी, जल जीवन मिशन, समाजिक योजनाएं, कायाकल्प योजना, जन शिकायतों का निस्तारण तथा सरकार द्वारा प्राथमिकता में चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के संदर्भ में समीक्षा की गयी। इस बैठक का मूल उद्देश्य मण्डल स्तर पर जनपद की रैंकिंग प्रथम लाने के लिए सभी विभागों को निर्देश देना था तथा उसमें आने वाली समस्याओं के यथाशीघ्र निस्तारण से अवगत कराना था। जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद सभी सूचकांकों में प्रथम स्थान पर रहे यह सुनिश्चित करें। उन्होने उन विभागों को स दिए जिनकी रैंकिंग मण्डल में पीछे थी। उन्होने सहभागिता योजना, सिंचाई विभाग की नहरों में टेल तक पानी पंहुचाना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना की स्थिति के संदर्भ में निर्देश दिये कि कल तक समीक्षा कर रैंकिंग पीछे होने के कारणों का संज्ञान लेते हुए अपने मण्डल स्तरीय अधिकारी से समन...

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने सेवा भाव से शिव भक्त कांवडियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत तथा दिया राष्ट्रीय ध्वज

सहारनपुर:मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 एवं जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से सेवा भाव से प्रातः 10ः00 बजे घण्टाघर चौक में हर वर्ष की भांति हरिद्वार से गंगा जल लाकर अपने गंतव्य स्थान को जनपद से गुजर रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश भक्ति के लिए राष्ट्रीय ध्वज भी दिया। यहां पर श्रद्धा और भक्ति का अनूठा उदाहरण देखकर शिव भक्तों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया। ज्ञात है कि कांवड यात्रा में लाखों श्रद्धालू धूंप में पैदल चलकर भगवान शिव से मनोकामना पूर्ण करने के लिए हर वर्ष यात्रा करते है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त सहित जिले के समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा शिव कांवड लेकर जा रहे भक्तों को उनकी मनोकामना पूर्ण करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। घण्टाघर चौक में श्रद्धालू पुष्प वर्षा एवं ध्वज देकर स्वागत किये जाने से गदगद हो गये। इस अवसर पर उन्होने भोले बम बम के जयकारे के साथ देश भक्ति के नारे लगाये तथा राष्ट्रीय ध्वज को पाकर शिव भक्त झूम उठे। उन्होने जनपद में शिविरों में खान-पान, ठहरने की, स्वास्थ्य शिविर की, साफ-सफाई, याताय...

जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से कांडियों के लिए लगाया गया कांवड सहायता शिविर सहायता शिविर का उदघाट करते राज्यमंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह

देवबंद: जामिया तिब्बिया मेडिकल आयुष कालेज एंव अस्पताल की ओर से कांवड यात्रा करने वाले शिव भक्तों के लिए निशुल्क चिकित्सा मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को मंगलौर रोड पर शिविर का उदघाटन लोक निमार्ण विभाग के राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होनें जामिया तिब्बिया देवबंद के कार्यो की सराहना करते हुऐ कहा कि जामिया तिब्बिया देवबंद ने कोविड काल में भी अपनी अमूल्य चिकित्सा सेवांए देकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होने शिव भक्तों के लिए लगाए गये इस शिविर के लिए जामिया तिब्बिया देवबंद और कालेज सचिव डा0 अनवर सईद सराहना की और कहा कि यह शिविर भाईचारें और सदभाव की बडी मिशाल है। उन्होने इस सेवा कार्य के लिए कालेज व अस्पताल के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।जामिया तिब्बिया देवबन्द के सचिव डा0 अनवर सईद ने राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जामिया तिब्बिया देवबन्द द्वारा समय समय पर इस तरह के निशुल्क मैडिकल शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है। इस कैम्प में शिवभक्तों की सेवार्थ के लिए अस्पताल जामिया तिब्बिया द...

अस्पतालों, स्कूलों, पार्को के कूड़ाघरों से हर रोज कूड़ा उठान कराएं: नगरायुक्त

सहारनपुर। नगर निगम में आज जन सुनवाई के दौरान आई अनेक शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया गया और अन्य के सम्बंध में भी कार्रवाई कर निस्तारण के आदेश दिए गए। आज जिन 14 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया उनमें स्वास्थय विभाग से सम्बंधित साफ-सफाई की सभी शिकायतें शामिल हैं। सभी शिकायतकर्ताओं को कार्रवाई से अवगत कराया गया। मंगलवार सुबह दस बजे से दो बजे तक चले जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुल 28 शिकायतों की सुनवाई हुई। इन शिकायतों मेें 4 सफाई, 13 निर्माण, 3 अतिक्रमण, 2 सम्पत्ति तथा बाकि अन्य विभागों से सम्बंधित रही। पंत एंक्लेव निवासी केतन सेठी ने खाली प्लाट पर गंदगी फैलाने की शिकायत की तो तुरंत सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने प्रवर्तनदल के साथ वहां पहुंचकर गंदगी फैलाने वाले ज्ञानचंद पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा पूर्व सभासद मोहर्रम अली पप्पू तथा अमन गुप्ता व देशपाल शर्मा ने कूड़ा उठान और सफाई न होने की शिकायतें की जिनका तुरंत कर्मचारी भेजकर निस्तारण कराया गया। गोविंद नगर निवासी नरेन्द्र खोटियान ने भी पार्क के डस्टबिन से कूड़ा उठान न होने तथा पार्क ...