जिलाधिकारी ने विकास योजनाओं की तैयारियों के संबंध में ली समीक्षा बैठक मण्डल स्तर पर सभी योजनाओं में रैंकिंग में सुधार कर प्रथम आने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11ः30 बजे विकास भवन सभागार में विकास कार्यों के संबंध में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में विद्युत, स्वास्थ्य, पशुपालन, पीएम स्वनिधी, पीएम आवास योजना शहरी, जल जीवन मिशन, समाजिक योजनाएं, कायाकल्प योजना, जन शिकायतों का निस्तारण तथा सरकार द्वारा प्राथमिकता में चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के संदर्भ में समीक्षा की गयी।
इस बैठक का मूल उद्देश्य मण्डल स्तर पर जनपद की रैंकिंग प्रथम लाने के लिए सभी विभागों को निर्देश देना था तथा उसमें आने वाली समस्याओं के यथाशीघ्र निस्तारण से अवगत कराना था।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद सभी सूचकांकों में प्रथम स्थान पर रहे यह सुनिश्चित करें। उन्होने उन विभागों को स दिए जिनकी रैंकिंग मण्डल में पीछे थी। उन्होने सहभागिता योजना, सिंचाई विभाग की नहरों में टेल तक पानी पंहुचाना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना की स्थिति के संदर्भ में निर्देश दिये कि कल तक समीक्षा कर रैंकिंग पीछे होने के कारणों का संज्ञान लेते हुए अपने मण्डल स्तरीय अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए इसकी रैंकिंग सुधारने के लिए प्रयास करें।
इसके अतिरिक्त उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में संभावित विशिष्ट अतिथि के आगमन को लेकर अपनी तैयारियां हमेशा उच्च स्तर पर रखें। तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये जाने वाले मामलों का निस्तारण यथाशीघ्र करते हुए अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में भी उन्हे अवगत कराएं। उनके साथ हमेशा संवाद करते रहें ताकि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा सके। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि आई0जी0आर0एस0 तथा अन्य पोर्टल पर संबंधित जन शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकरण को बिना किसी कारण लम्बित न रखा जाए।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज तथा निर्माणाधीन विश्वविद्यालय में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये जाने वाले मुद्दों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागों को योजनाओं के संदर्भ में पीपीटी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि जिन कार्यदायी संस्थाओं का जीएसटी काटा जाना है उसकी कटौती सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने मां शाकम्भरी देवी मंदिर के पास अचानक से आने वाले पानी का संदर्भ ग्रहण करते हुए संबंधित विभागों को एक कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके और आम जनमानस को कोई समस्या न हो। उन्होने शासन के निर्देशों के क्रम में हिण्डन एवं उनकी सहायक नदियों को शुद्ध करने तथा पर्यटन के दृष्टिगत जनमानस के लिए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
श्री अखिलेश सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं जनपदवासियों को घरों में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह में तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी लोग इस अभियान में बढ-चढ कर हिस्सा लें और अन्य को भी प्रेरित करें तथा अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट एवं डीपी को भी राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होते हुए तिरंगामय करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी श्री अमित कुमार तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।