सहारनपुर:माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ब्रिजेश सिंह ने आज पूर्वान्ह 10ः00 बजे गांधीपार्क में ध्वजारोहण किया तथा महात्मागांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जे0बी0एस0 इण्टर कॉलेज एवं इस्लामिया इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति की गयी।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहें है। एक सप्ताह से चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्यता के साथ मनाया गया एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक घर ने तिरंगे को लगाकर महोत्सव का रूप दिया। आज यह विरासत को याद करने का समय है इस समय से अगले 25 वर्षों में जब हम आजादी का शताब्दी समारोह मना रहें होंगे तब देश को इससे आगे ले जाने का संकल्प करें। उन्होने कहा कि मैं यहां पर सरकार के एक प्रतिनिधि के रूप में आया हूँ और मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित करने का अवसर मिला है।
उन्होने सहारनपुर के विकास की बात करते हुए कहा कि कनेक्टिविटी के स्तर से देखें तो हम लगातार प्रगति के पथ पर है। कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी सुरक्षित हैं। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का लक्ष्य प्रदेश का विकास करना है और वह इस कार्य को अंजाम देने के लिए 20 घण्टे कार्य करते है। सरकार ने 2017 से 2022 के कार्यकाल में देश और विश्व में यूपी के संबंध में धारणाओं को बदला है और 2022 से 27 तक यूपी को नयी पहचान देने का लक्ष्य है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार में निवेश प्राप्त हो रहा है और बहुत जल्द ही वैश्विक निवेश सम्मेलन यहां आयोजित होगा। इससे न केवल रोजगार सृजन की संभावनाएं बढेंगी बल्कि प्रदेश को एक नयी पहचान भी मिलेगी।
इस अवसर पर उन्होने माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होने वैश्विक स्तर पर देश को एक नयी पहचान दिलायी है और देश निरन्तर प्रगति के पथ पर है।
श्री ब्रिजेश सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक जनपदवासी ने एक महोत्सव का रूप दिया। मेरा सभी बुद्धिजीवियों से अनुरोध है कि इस झण्डे को ससम्मान उतारकर घर में उचित स्थान पर रखें।
जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया कि सभी सामाजिक क्षेत्र की योजनाआंे में जनपद प्रदेश में उच्चतम 05वें से 10वें स्थान पर स्थित है और हम निरंतर प्रथम स्थान पर आने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।
श्रीमती सुमित्रा देवी, कृष्णा देवी, रानी देवी, कमला देवी, अमिना खातून, कमला देवी, सुशीला शर्मा, श्री सुनील कुमार शास्त्री, ऋषिपाल, पदम सिंह, अरूण त्यागी, राजबीर सिंह, मनोज त्यागी, वीरेन्द्र सिंह, धर्मवीर सिंह, देवी प्रसाद शर्मा, सुश्री कमरजहां, विद्या रानी, बबली देवी, श्री करण वर्मा, इमरान, घनश्याम सैनी, सुरेन्द्र, मंशाराम सिंघल, दीनानाथ गुप्ता, चमनलाल, मौ0आकिल, संजय सिंघल, हरीश पवार आदि स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विपिन ताडा, नगर आयुक्त सुश्री गजल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेन्द्र सैनी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट श्री विवेक चतुर्वेदी, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, तहसीलदार सदर श्री नितिन सिंह राजपूत सहित श्री चिरंजीलाल पंत, श्री अमीर खान, श्री वीरेन्द्र आजम उपस्थित रहे।
-------------------------------------
सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे