सहारनपुर: बैंक ऑफ इंडिया के आर ए सी सी सहारनपुर द्वारा भारतीय स्टेट बैंक को सर्वसुलभ और सर्वमान्य बनाने के उद्देश्य से "घर घर एस बी आई" के नाम से एक बहुलक्षीय अभियान का शुभारंभ किया गया ।इस बहुलक्षिय अभियान को औपचारिक रूप से शुरुआत करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक श्री रणविजय प्रताप ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का यह बहुलक्षिय मुहिम न सिर्फ सहारनपुर वासियों को बल्कि यह पुरे देश को वित्तीय क्षेत्र में एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करेगा जिससे प्रत्येक भारतीय इससे जुड़कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे ।इससे पूर्व में भी भारतीय स्टेट बैंक की इसी आर ए सी सी शाखा द्वारा आरंभ की गई "ग्रामीण विकास की नई सोच" अभियान ने पूरे देश के सार्वजनिक बैंक के लिए एक ऐसा पदचिन्ह स्थापित कर दिया है की आज लगभग देश के सभी बैंक इसे अपनाने को आतुर हैं ।इस मुहिम की अपार सफलता को ध्यान में रखकर ही आज पुनः एक नई मुहिम "घर घर एस बी आई" की शुरुआत की गई है ,ताकि यह मुहिम एक बार फिर से देश के हर घर का औपचारिक हिस्सा बन जाए ,और देश के प्रत्येक किसान,व्यापारीगण और आम जनता इससे जुड़कर लाभान्वित और गौरवान्वित महसूस करें ।
आज इस मुहिम के प्रमुख उद्घाटनकर्ता भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री रणविजय प्रताप के साथ सहारनपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रभात कुमार त्रिवेदी , आर ए सी सी के मुख्य प्रबंधक श्री संजय दास एवं समस्त आर ए सी सी की टीम ने इसे सफल बनाने का संकल्प लिया ।
सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे