सहारनपुर:मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 ने पूर्वान्ह 11ः00 बजे कार्यालय सभागार में उत्तर प्रदेश शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत माह-जुलाई, 2022 तक की प्रगति के आधार पर मण्डलीय समीक्षा बैठक की।
श्री लोकेश एम0 ने स्थानीय स्तर पर भुगतान होने वाले सरकारी विभागांे के विद्युत बकाए की समीक्षा करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर व सहारनपुर की कम वसूली पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य अभियंता, विद्युत को वसूली बढाये जाने के निर्देश दिये। चिकित्सा विभाग के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) की समीक्षा करने पर ऐसे लाभार्थी परिवार जिनमें एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है, का तीनों जनपदों का अधिक प्रतिशत पाये जाने पर अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रगति में तेजी लाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
नमामि गंगे योजनान्तर्गत तहसील देवबंद में 02 नग एस0टी0पी0 की स्थापना हेतु उप जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करने के साथ-साथ, ग्रामीण पेयजल योजनाओं की मरम्मत आदि कार्यों को समयबद्व रूप से ग्राम पंचायत में उपलब्ध धनराशि से कराये जाने की व्यवस्था हेतु तीनों मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये। सहकारी देयों एवं एन0पी0ए0 से वसूली की समीक्षा करते हुए संयुक्त निबंधक, सहकारिता को दीर्घकालीन ऋण वसूली की प्रगति में तेजी लाये जाने के निर्देश भी दिये गये। उन्होने सम्बन्धित समस्त विभागों को विशेष प्रयास कर विभागीय लक्ष्यों के सापेश शतप्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने एवं मण्डलीय अधिकारियों द्वारा अपने स्तर पर विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की पाक्षिक समीक्षा करने के निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता, विद्युत, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ0 ब्रजेश राठौर, संयुक्त निबंधक, सहकारिता श्री योगेन्द्र पाल सिंह, अधीक्षण अभियंता जल निगम श्री ए0के0 आत्रेय, मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर डॉ0 संजीव मांगलिक उपस्थित रहे।
सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे