Skip to main content

अवैध पार्किंग व अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाएं: नगरायुक्त

सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने शनिवार को देहरादून रोड, बाजोरिया रोड़ व दिल्ली रोड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सड़कों पर होने वाली अवैध पार्किंग, अवैध कब्जों और अवैध होर्डिंग व बैनर आदि हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाजोरिया रोड पर खड़ी ऐम्बुलेंस की पार्किंग को व्यवस्थित कराने तथा नाले नालियों की सफाई पर भी जोर दिया। नगरायुक्त गजल भारद्वाज शनिवार को अधिकारियों के साथ दिल्ली रोड पहुंची और नालियों में जमा कचरा देखकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को नालियों व सड़क किनारे पडे़ कचरे को साफ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महानगर के मुख्य मार्गो देहरादून रोड, दिल्ली रोड, अम्बाला रोड, बेहट रोड आदि के नालों और सड़कों व उनके किनारों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सड़कों के गड्ढों को भरवाने तथा डिवाइडर के पत्थरों को सीधे करने का अभियान चलाने के लिए निर्माण विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने अपर नगरायुक्त राजेश यादव को निर्देश दिए कि वे दिल्ली रोड पर अवैध पार्किंग, अवैध कब्जों व अवैध रुप से लगाये होर्डिंग-बैनर को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाएं। उन्होंने उद्यान प्रभारी को सड़क किनारे स्थित घने वृक्षों की कटाई-छंटाई कर आकर्षक आकार देने का सुझाव दिया।
नगरायुक्त ने बाजोरिया रोड का निरीक्षण करते हुए नर्सिंग होम्स एवं चिकित्सालयों के बाहर खड़ी ऐम्बुलेंस की पार्किंग व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाजोरिया रोड पर भीड़ का दबाव कम करने के लिए आवश्यक है कि ऐम्बुलेंस की पार्किंग किसी उपयुक्त स्थान पर करायी जाए। उन्होंने डिवाइडरों को भी पेंट व मरम्मत कराकर ठीक कराने को कहा। सहायक अभियंता दानिश नकवी ने बताया कि उक्त मार्ग घंटाघर से लेकर चौ.चरण सिंह चौक तक स्मार्ट रोड के अंतर्गत प्रस्तावित है। नगरायुक्त ने इससे पूर्व निगम के गैराज व स्टेडियम के बाहर नालियों की सफाई व पानी की निकासी कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, सहायक अभियंता दानिश नकवी, कर निर्धारण अधिकारी व प्रभारी उद्यान दिनेश यादव, जेई हरिओम आदि साथ रहे ।

Popular posts from this blog

पूर्व महापौर संजीव वालिय द्वारा किया गया निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र का शुभारम्

सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे

मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान-महापौर

सहारनपुर-उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला गुघाल का देर शाम पश्चिम क्षेत्र भाजपा के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री जसवंत सैनी व भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह व विधायकगणों ने उद्घाटन किया। महापौर डॉ.अजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान है। पश्चिम क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है।प्रदेश मंत्री जसवंत सैनी ने कहा यह मेले हमारी धरोहर है हमारी संस्कृति की पहचान है।भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने कहा भारत मेलों का और पर्वो का देश है यह मेला परंपरा का संवाहक है। राजीव गुंबर ने बताया कि जिस परिसर में आज यह कार्यक्रम हो रहा है उसके सौंदर्यकरण के लिए सरकार ने एक करोड़ रूपया स्वीकृत किया है।डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने अतिथियों को मेले के सामाजिक व ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाईस चेयरमैन कु.ज्योति अग्रवाल, सलेखच...

संस्कृतियां व्यक्ति को संस्कार देती हैं: पंत

सहारनपुर- मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा गढ़वाल सभा सहारनपुर के सहयोग से जनमंच सभागार में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तराखण्ड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, महापौर डॉ.अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महापौर संजीव वालिया, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति व पार्षद सुधीर पंवार आदि ने स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली, स्वतंत्रता सेनानी देव सुमन तथा भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रत्येक घाटी में अलग संस्कृति और प्रत्येक चोटी पर अलग बोली मिलती है। उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी, जौनसारी सहित उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों की तरह गोगावीर जी से जुड़ी संस्कृति भी लोगों को प्रभावित करती है। संस्कृतियां लोगों को संस्कार देती हैं। उन्होंने मेला गुघाल में पर्वतीय संस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए महापौर व नगर निगम का आभार जताया।...