कोविड के नये वेरियेण्ट से बचाव के लिए सभी चिकित्सालयों में तैयारियां रहे पूरी चिकित्सालयों में व्याप्त कमियों को करें दुरूस्त- जिलाधिकार
सहारनपुर,जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय, टीकाकरण अभियान से संबंधित जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति एवं कोविड-19 से बचाव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड से बचाव संबंधी तैयारियांे, मातृत्व सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम, प्रतिरक्षण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन आदि की समीक्षा की। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बेड, वंेटिलेटर, आई0सी0यू0 बेड एवं आवश्यक औषधियों की उपलब्धता तथा सभी चिकित्सा ईकाईयों में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सुचारू रूप से सक्रिय कर लिये जायें। उन्होने हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में जनपद को प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान मिलने पर सभी चिकित्सक अधिकारियों ...