सहारनपुर: प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रातः 10ः00 बजे निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के तहत 9055 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों को नियुक्त पत्र का वितरण किया गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो संदेश एवं मार्गदर्शन का भी सजीव प्रसारण किया गया। जनपद में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनमंच सभागार में पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित किया गया है। इस अवसर पर डीआईजी श्री अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, एसएसपी श्री विपिन ताडा, एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री जी ने मार्गदर्शन सम्बोधन में कहा कि रोजगार मेला मेरे लिए जीवन का हिस्सा बन गया है। आज का रोजगार मेला यूपी में सुरक्षा की भावना को और सशक्त बनाएगा। वर्तमान सरकार में रोजगार और सुरक्षा दोनों में वृद्धि हुई है। सरकार ने लोगों में सुरक्षा की भावना को मज़बूती प्रदान की है। यूपी टूरिज्म के क्षेत्र में सबसे ...