सहारनपुर:नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने नगर निगम के स्वास्थय, निर्माण व जलकल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि महानगर के सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों को बिजली, पानी कनेक्शन व पेंट के साथ बुधवार तक पूरी तरह दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि किसी भी निगम की पहचान उसके सार्वजनिक शौचालयों (पीटी) और सामुदायिक शौचालयों (सीटी) की स्थिति से होती है। नगरायुक्त आज से शुरु हुए प्रदेश सरकार के सात दिवसीय ‘‘75000 सीट शौचालयों का कायाकल्प/जीर्णोद्धार अभियान’’ के तहत निगम क्षेत्र के शौचालयों की स्थिति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने नवरात्र व रमजान पर मंदिरों और मस्जिदों के आस पास क्षेत्रों में साफ-सफाई की भी समीक्षा की। नगरायुक्त ने महानगर में महिलाओं के लिए बनाये गए तीन पिंक शौचालयों को बुधवार तक पूरी तरह व्यवस्थित कर चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महानगर में जो 24 पीटी-सीटी चल रहे हैं, वे जिन एनजीओ के माध्यम से चलाये जा रहे है उनके साथ भी बैठक कर उन्हें पूरी तरह दुरुस्त कराया जाए। अधिकारियों ने नगरायुक्त को बताया कि उक्त के अलावा 46 नये पीटी-सीटी बनाए गए है तथा 22 निर्माणाधीन है। न...