Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

नवरात्र व रमजान पर मंदिर-मस्जिद क्षेत्रों में कराएं विशेष साफ-सफाई - नगरायुक्त

सहारनपुर:नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने नगर निगम के स्वास्थय, निर्माण व जलकल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि महानगर के सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों को बिजली, पानी कनेक्शन व पेंट के साथ बुधवार तक पूरी तरह दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि किसी भी निगम की पहचान उसके सार्वजनिक शौचालयों (पीटी) और सामुदायिक शौचालयों (सीटी) की स्थिति से होती है। नगरायुक्त आज से शुरु हुए प्रदेश सरकार के सात दिवसीय ‘‘75000 सीट शौचालयों का कायाकल्प/जीर्णोद्धार अभियान’’ के तहत निगम क्षेत्र के शौचालयों की स्थिति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने नवरात्र व रमजान पर मंदिरों और मस्जिदों के आस पास क्षेत्रों में साफ-सफाई की भी समीक्षा की। नगरायुक्त ने महानगर में महिलाओं के लिए बनाये गए तीन पिंक शौचालयों को बुधवार तक पूरी तरह व्यवस्थित कर चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महानगर में जो 24 पीटी-सीटी चल रहे हैं, वे जिन एनजीओ के माध्यम से चलाये जा रहे है उनके साथ भी बैठक कर उन्हें पूरी तरह दुरुस्त कराया जाए। अधिकारियों ने नगरायुक्त को बताया कि उक्त के अलावा 46 नये पीटी-सीटी बनाए गए है तथा 22 निर्माणाधीन है। न...

एम एल सी प्रदेश मंत्री डॉ विजय शिवहरे ने की बूथ 158 की कमेटी की घोषण

सहारनपुर:लोकसभा बूथ सशक्तिकरण के निमित आज शक्ति केंद्र खलासी में एम एल सी प्रदेश मंत्री डॉ विजय शिवहरे जी ने बूथ 158 की कमेटी की घोषणा की जिसमे बूथ अध्यक्ष ज्ञान चंद जी क़ो बनाया वार्ड संयोजक राजीव सैनी वार्ड अध्यक्ष मनोज फौजी वार्ड सचिव विनोद कुमार मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता जी महामंत्री सतीश चौधरी राजू ओजपूरा विस्तार रोहित पुंडीर तरुण अरोड़ा मंडल प्रभारी भगत सिह महानगर उपाध्यक्ष विक्रम शर्मा प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा नूतन शर्मा जोधा सिह राकेश सुनार अन्नू गर्ग सुदेश गुप्ता शीशपाल भुवन चंद यशपाल पुंडीर अशोक जैन महेश कुमार राजपाल बारी मौजूद रहे

हॉट एयर बैलून एवं पैरा मोटर एडवेंचर एक्टिविटीज का शुभारंभ

टनकपुर:मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर में पूर्णागिरि मेले के दौरान आयोजित हॉट एयर बैलून एवं पैरा मोटर एडवेंचर एक्टिविटीज का शुभारंभ किया। उन्होंने हॉट एयर बैलून एवं पैरा मोटर के संबंध में विशेषज्ञों से जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चंपावत को निर्देशित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों के लिए जिले में अन्य जगहों को भी चिह्नित कर विकसित किया जाए और क्षेत्र के युवाओं को भी इस तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज से जोड़ा जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में अपना स्वरोजगार अपना सकें। इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, जिला अधिकारी नरेंद्र भंडारी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा की विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा की विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जिलाधिकारी विकास कार्यों की माह में दो बार समीक्षा अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकगणों के माध्यम से विकास कार्यों के लिए जो भी प्रस्ताव जिलाधिकारियों को प्राप्त होते हैं, उन्हें शासन में भेजने के बाद भी उस पर प्रगति की शासन से जिलाधिकारी अपडेट लेते रहें। पत्रावलियों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब और न आपत्ति लगाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का तीव्रता से समाधान हो सके और जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के मध्य निरंतर संवाद स्थापित हो, इस उद्देश्य से विधानसभावार जनहित के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ही समस्याओं को मण्डल एवं शासन स्तर पर भेजा जाए। अधिकारियों को क्षेत्र विशेष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करने होंगे। मानसखण्ड कॉरिडोर के लिए तेजी से कार्य किये जाएं। बैठक में सांसद श्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आ...

मुख्यमंत्री आवास में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए

देहरादून:मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में विधानसभा क्षेत्र थराली, कर्णप्रयाग, केदारनाथ, रूद्रप्रयाग, देवप्रयाग, यमकेश्वर, श्रीनगर, चौबट्टाखाल, नरेन्द्रनगर, पौड़ी, लैंसडाउन एवं रामनगर में संचालित कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए। विधायकगणों द्वारा अपने क्षेत्रों की जिन जन-समस्याओं को रखा जा रहा है, अधिकारी उनको गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ समस्याओं का समाधान निकालें। दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक योजनाओं के रोस्टर बनाये जाएं व जिन समस्याओं का समाधान जल्दी हो सकता है, उन्हें शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि उनके द्वारा की गई घोषणाओं को पूर्ण करने में लेटलतीफी होने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए व सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यों के प्रति शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल ...

जनसुनवाई में 21 शिकायतों में से चार शिकायतों का हुआ तत्काल निस्तारण

सहारनपुर। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने स्वास्थय विभाग को नाले नालियों की निरंतर सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि नाला गैंग बनाकर नालों की सफाई का अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आ रहा है कि अनेक स्थानों पर नालों में कचरा व पॉलीथिन भरी रहती है। उन्होंने नाले नालियों में कचरा व पॉलीथिन डालने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आज आयी 21 शिकायतों में से चार शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान वार्ड 11 की नेहा विहार निवासी प्रमोशन देवी, वार्ड 64 इन्द्रा चौक मंसूर कॉलोनी निवासी खुशनुमा ने अपनी कॉलोनियों में नाली व सड़क निर्माण, वार्ड 13 निवासी राकेश ने चतुवंशी धर्मशाला की सड़क, वार्ड 33 यश विहार कॉलोनी निवासी राजेन्द्र शर्मा ने यश विहार में सड़क बनवाने तथा वार्ड 9 निवासी सयंम ठाकुर ने सड़क निर्माण कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जबकि वार्ड 33 की शाहिना नौशाद ने गली निर्माण और वार्ड 7 निवासी प्रेम सिंह बौद्ध ने जाटव नगर में शोभायात्रा मार्ग ठीक कराने की गुहार लगायी। नगरायुक्त ने क्षेत्रीय अभियंताओं को स्थ...