सहारनपुर। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने स्वास्थय विभाग को नाले नालियों की निरंतर सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि नाला गैंग बनाकर नालों की सफाई का अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आ रहा है कि अनेक स्थानों पर नालों में कचरा व पॉलीथिन भरी रहती है। उन्होंने नाले नालियों में कचरा व पॉलीथिन डालने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आज आयी 21 शिकायतों में से चार शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया।
नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान वार्ड 11 की नेहा विहार निवासी प्रमोशन देवी, वार्ड 64 इन्द्रा चौक मंसूर कॉलोनी निवासी खुशनुमा ने अपनी कॉलोनियों में नाली व सड़क निर्माण, वार्ड 13 निवासी राकेश ने चतुवंशी धर्मशाला की सड़क, वार्ड 33 यश विहार कॉलोनी निवासी राजेन्द्र शर्मा ने यश विहार में सड़क बनवाने तथा वार्ड 9 निवासी सयंम ठाकुर ने सड़क निर्माण कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जबकि वार्ड 33 की शाहिना नौशाद ने गली निर्माण और वार्ड 7 निवासी प्रेम सिंह बौद्ध ने जाटव नगर में शोभायात्रा मार्ग ठीक कराने की गुहार लगायी। नगरायुक्त ने क्षेत्रीय अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
वार्ड 52 में सांसद फजुर्लरहमान ने पाईप लाईन डलवाने के लिए पत्र भिजवाया तो वार्ड 51 के परीक्षित पोखरियाल ने पाईप लाइन ठीक कराने, तथा वार्ड 28 की पूर्व पार्षद मुमताज प्रवीन ने कब्रिस्तान में पाइप लाईन डालने व लाईट लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। नगरायुक्त ने पाईप लाईन ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा इसरार चौधरी ने वार्ड 54 में पेंटिंग कराने व डस्टबिन लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। वार्ड 19 के पूर्व पार्षद रमेश छाबड़ा ने भारत माता चौक पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की।
इनके अतिरिक्त वार्ड हकीकत नगर वार्ड 50 के मनोज नरुला, वार्ड 69 लोहानी सराय के शहजाद और वार्ड 36 बरकत कॉलोनी निवासी मेहरबान ने आवारा श्वान को पकड़ने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को बताया कि नगर निगम सहारनपुर द्वारा आवारा श्वान को पकड़कर उनके टीकाकरण एवं बंध्याकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त स्थानों पर डांग कैचिंग टीम भेजने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे