सहारनपुर:जिला प्रशासन द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न समुदाय एवं संगठनों के साथ निरंतर बैठक की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में समाज के संभ्रान्त लोगों के साथ कल 30 मई एवं आज 31 मई को तथा इसके पूर्व भी बैठकें आयोजित की गयी। समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों से जनपद में शांति, सौहार्द, समरसता, भाईचारा बनाए रखने की अपील की गयी। जनपदवासियों ने पूर्व में भी शांति एवं सद्भाव की मिसाल पेश की है। उपस्थित दोनों पक्षों ने जिलाधिकारी की बातों को ध्यान से सुनकर सहमति व्यक्त करते हुए सहयोग देने की अपील की। सहारनपुर जिला एक शांतिप्रिय जिला रहा है और यहां सभी समुदायों एवं वर्गों के मध्य सौहार्द पूर्ण भावना हमेशा से कायम रही है। सभी लोग मिलजुल कर रहते आये हैं। जिलाधिकारी ने नकारात्मक खबरों एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना हर नागरिक का दायित्व है। बैठक में जिलाधिकारी ने समाज प्रमुखों से आग्रह किया कि जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था और भाईचारा बनाये रखने के लिए अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों क...