Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

जिलाधिकारी ने की आपसी सौहार्द, शांति एवं समन्वय बनाए रखने की अपील

सहारनपुर:जिला प्रशासन द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न समुदाय एवं संगठनों के साथ निरंतर बैठक की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में समाज के संभ्रान्त लोगों के साथ कल 30 मई एवं आज 31 मई को तथा इसके पूर्व भी बैठकें आयोजित की गयी। समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों से जनपद में शांति, सौहार्द, समरसता, भाईचारा बनाए रखने की अपील की गयी। जनपदवासियों ने पूर्व में भी शांति एवं सद्भाव की मिसाल पेश की है। उपस्थित दोनों पक्षों ने जिलाधिकारी की बातों को ध्यान से सुनकर सहमति व्यक्त करते हुए सहयोग देने की अपील की। सहारनपुर जिला एक शांतिप्रिय जिला रहा है और यहां सभी समुदायों एवं वर्गों के मध्य सौहार्द पूर्ण भावना हमेशा से कायम रही है। सभी लोग मिलजुल कर रहते आये हैं। जिलाधिकारी ने नकारात्मक खबरों एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना हर नागरिक का दायित्व है। बैठक में जिलाधिकारी ने समाज प्रमुखों से आग्रह किया कि जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था और भाईचारा बनाये रखने के लिए अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों क...

प्रैस क्लब निर्माण को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह से मिला

सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह से मिला और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के द्वारा महानगर में प्रेस क्लब निर्माण के लिए भूमि आवंटन कराने के लिए एक पत्र भी प्रेषित किया और बताया कि सरकार की ओर से प्रेस क्लब के लिए 3 करोड रुपए की धनराशि भी आवंटित हुई थी। महानगर में भूमि आवंटन ना होने के चलते प्रेस क्लब निर्माण अधर में लटका हुआ है। सहारनपुर मे प्रेस क्लब के निर्माण को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन काफी समय से अपनी आवाज उठाता रहा है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री नवाजिश खान ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के अधिकारों तथा सुरक्षा के लिए हमेशा कार्य करता रहा है ओर सहारनुपर मे प्रेस क्लब का निर्माण होना चाहिए। महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने पहले ही सत्र की प्रथम बैठक के दोरान ही प्रेस क्लब निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने का आश्वासन दिया है। ...

बच्चों ने अपने हुनर से संवारी अनुपयोगी वस्तुएं- नगर निगम द्वारा पैरामाउण्ट स्थित आर आर आर म्यूजियम में प्रतियोगिता का आयोजन

सहारनपुर। स्कूली बच्चों ने व्यर्थ कागज, खाली बोतल, खाली डिब्बों, टूटा चश्मा, पेड़ों की सूखी टहनियों, सुतली आदि अनुपयोगी वस्तुओं को अपने हुनर से ऐसा संवारा कि लोग देखते ही रह गए। बच्चों का यह हुनर यह हुनर नगर निगम द्वारा ‘मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर’ अभियान के तहत पैरामाउण्ट स्थित आर आर आर म्यूज़ियम में आयोजित प्रतियोगिता में देखने को मिला। नगर निगम द्वारा आर आर आर सेंटरो के प्रति लोगों, विशेषकर बच्चों को जागरुक करने के लिए आर आर आर की थीम पर पैरामाउण्ट कॉलोनी स्थित आर आर आर म्यूजियम में स्कूली बच्चों की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज देवला व मेरी डेल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने देखते ही देखते पुराने अखबार, कागज, सूखी टहनियों, कांच व प्लास्टिक की खाली बोतलों, खाली डिब्बों, सुतली आदि को अपने हुनर से ऐसा आकार दिया कि बेजान वस्तुएं बोलती सी दिखायी दी और देखने वाले वाह-वाह कर उठे। राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने पुराने गत्ते की मदद से एक सेल्फी प्वाइंट बनाया, जिसके साथ खडे़ होकर फोटो खिंचवाने की लोगों में होड़ लग गई। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज, ...