सहारनपुर:जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सा सवास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, संस्कृति विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि अंतर्विभागीय सहयोग द्वारा संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई एवं दस्तक अभियान 17 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई, जलभराव का निस्तारण, झाडियों की कटाई, उथले हैण्डपंपों का चिन्हीकरण, तालाबांे को अपशिष्ट तथा प्रदूषण मुक्त रखना, कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार हेतु संदर्भन, आशा एवं ए0एन0एम0 कार्यकत्रियों के सहयोग से जनजागरण, शिक्षकों द्वारा अभिभावकों तथा छात्रों का दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों से ...