Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

01 जुलाई से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

सहारनपुर:जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सा सवास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, संस्कृति विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि अंतर्विभागीय सहयोग द्वारा संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई एवं दस्तक अभियान 17 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई, जलभराव का निस्तारण, झाडियों की कटाई, उथले हैण्डपंपों का चिन्हीकरण, तालाबांे को अपशिष्ट तथा प्रदूषण मुक्त रखना, कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार हेतु संदर्भन, आशा एवं ए0एन0एम0 कार्यकत्रियों के सहयोग से जनजागरण, शिक्षकों द्वारा अभिभावकों तथा छात्रों का दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों से ...

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद सहारनपुर इकाई के द्वारा तहसील स्तर पर आयोजित की जा रही कार्यशाला के क्रम मे सदर तहसील इकाई के द्वारा गागलहेड़ी के लार्ड कृष्णा इंटरनेशनल एकेडमी मे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे ब्लॉक पुवाराका, ब्लॉक बलियाखेड़ी समेत बिहारीगढ़, छुटमलपुर, चिलकाना, नागल, गागलहेड़ी से पहुंचे पत्रकारो ने पत्रकारिता के गुर सीखे.कार्यशाला में उपस्थित पत्रकारों व एसपी सिटी सहित जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने एक स्वर में जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के इस प्रयासों की सराहना की। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि पत्रकारों को सामाजिक सौहार्द को ध्यान मे रखते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए. पक्ष -विपक्ष और निष्पक्ष की धारणा को मजबूत करते हुए अपनी लेखनी का प्रयोग करें कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक जैन समाज सहारनपुर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन ने पत्रकारों को पत्रकारिता के गुर सिखाते हुए कहा कि अभिमान पत्रकार की सबसे बड़ी कमी है.आज पत्रकार को ...

बासमती चावल और गुड के निर्यात को बढाने हेतु कृषकों को दी आवश्यक जानकारी

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में उ0प्र0 कृषि निर्यात नीति-2019 व भौगोलिक उपदर्शन की जनपद स्तरीय कलस्टर सुविधा इकाई की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वीडिया कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कृषक बंधुओं एवं कृषि उद्यमियों के बीच निर्यात के संवर्धन हेतु संवाद स्थापित किया गया। इस संवाद के तहत कृषि उद्यमियों ने जनपद के जीआई टैग बासमती चावल और गुड को निर्यात के दृष्टिगत बढाने हेतु कृषक बंधुओं को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र ने किसानों को बासमती चावल और गुड के निर्यात बढाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया गया। उन्होने कहा कि बासमती चावल और गुड को जीआई टैग मिला हुआ है। इसलिए सभी कृषक बंधु कानून संरक्षण प्राप्ति के लिए जीआई फॉर्म भरना सुनिश्चित करें। उन्होने ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षण दिया कि इस कार्य में कृषकों को पूरी तरीके से मदद उपलब्ध करवा...

नालियों में गोबर बहाने वाली आठ पशु डेयरियों पर जुर्माना -कोर्ट रोड़ पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

सहारनपुर। नगर निगम ने आज विभिन्न बस्तियों में नालियों में गोबर बहाने वाली पशु डेरियो के खिलाफ अभियान चलाया और आठ पशु डेरियों पर करीब 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया। इसके अलावा निगम द्वारा कोर्ट रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया। नगर निगम द्वारा डेयरी संचालकों को बार बार चेतावनी दी जा रही है कि वे पशुओं का गोबर नालियों में न बहाएं। लेकिन इसके बावजूद भी डेयरी संचालकों का रवैया सुधर नहीं रहा है। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर शुक्रवार को नगर निगम द्वारा निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्र के नेतृत्व में हुसैन बस्ती, नूर बस्ती व नई बस्ती में डेयरी संचालकों पर छापा मारा गया। इस दौरान पाया गया कि कुछ डेयरियों द्वारा नाली में गोबर बहाया जा रहा था। ऐसे आठ पशु डेयरी संचालकों से करीब 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य में उनके द्वारा नालियों में गोबर बहाने की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा। उक्त डेयरियों में से कुछ डेयरी संचालकों के खिलाफ आईजीआरएस पर भी शिकायत की गयी थी। कार्रवाई...

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की, बोले मीडिया का सहयोग जरूरी

सहारनपुर:सूचना विभाग के प्रयास से सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने जनपद में पत्रकारो के सबसे अधिक संख्या बल वाले पत्रकारो के मजबूत संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को निमंत्रण देकर बैठक के लिए आमंत्रित कर कानून व्यवस्था, शांति और सद्भाव को और अधिक मजबूती के लिए बातचीत की सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह व एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने कहा कि उनको सहारनपुर की मीडिया पर बहुत भरोसा है, आगे भी अपेक्षा करते है कि मीडिया का सहयोगात्मक रुख रहेगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से सम्बद्व तहसील और ब्लॉक इकाई से जुडे लगभग दो दर्जन से अधिक पत्रकारो की उपस्थिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी आलोक तनेजा ने जिले के पत्रकारो की और से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह व डॉ विपिन ताड़ा को आश्वस्त किया कि जिले में शांति एवं सदभाव को बनाये रखने में पत्रकारो की लेखनी हमेशा सार्थक रहेगी। बैठक मे जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह सेे जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति के बारे मे अवगत कराकर उसके गठन और उसकी नियमानुसार बैठक आयोजित कराने की मांग की।...