सहारनपुर:जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सा सवास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, संस्कृति विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि अंतर्विभागीय सहयोग द्वारा संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई एवं दस्तक अभियान 17 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई, जलभराव का निस्तारण, झाडियों की कटाई, उथले हैण्डपंपों का चिन्हीकरण, तालाबांे को अपशिष्ट तथा प्रदूषण मुक्त रखना, कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार हेतु संदर्भन, आशा एवं ए0एन0एम0 कार्यकत्रियों के सहयोग से जनजागरण, शिक्षकों द्वारा अभिभावकों तथा छात्रों का दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों से बचाव रोकथाम एवं उपचार हेतु संवेदीकरण, शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, आवासीय क्षेत्रों के आस-पास छछून्दर, चूहों के नियत्रण हेतु उपाय, जानवरों के पालन स्थल को स्वच्छ रखने हेतु जागरूकता आदि कार्यों के निर्देश संबंधित विभाग को दिए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कांवड मार्गों पर सफाई के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बच्चों के माध्यम से घर-घर तक जागरूकता के दृष्टिगत स्कूलों मंे नोडल अधिकारी नियुक्त करने, कृषि विभाग को आवासीय क्षेत्रों के आस-पास छछून्दर, चूहों के नियत्रण हेतु दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए शासन स्तर पर पत्र प्रेषित करने, शूकरबाडों को आबादी क्षेत्रों से दूर रखने हेतु जागरूक करने, प्रचार-प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों को करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी विभाग निर्धारित उत्तरदायित्वों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिसकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 शिवांका गौड, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।
सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे