सहारनपुर:जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता मे सायं 06ः00 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में ओवरलोडेड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में खनिजों का परिवहन करने वाले सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट अनिवार्य रूप से लगी होनी चाहिए। इसके लिए उपजिलाधिकारी, परिवहन एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से सघन प्रवर्तन अभियान चलाकर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट न लगी होने की स्थिति में वाहनों को खनन पट्टों, भण्डारण स्थल में प्रवेश न दिया जाए। जो वाहन चालक ओवरलोडिंग में संलिप्त पाये जाते है, नम्बर प्लेट के साथ छेडछाड करते है, नम्बर प्लेट छिपाते है एवं अपठनीय नम्बर प्लेट लगाकर वाहनों को संचालित करते है, उन वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स का निरस्तीकरण एवं उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बिना माइन टैग वाले वाहनों के खनन पट्टा क्षेत्र अथवा भण्डारण स्थल पर प्रवेश न हो। जन सामान्य हेतु निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि ओवरलोडिंग के कारण होने वाली जन-धन हानि एवं सडक मार्गों की क्षति को रोका जा सके। उन्होने निर्देश दिए कि ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र सहित समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं खनन तथा परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सहारनपुर- शारदा मण्डल वार्ड 14 मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जारे आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत नगरीय हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ पूर्व महापौर संजीव वालिया जी ने किया। जिसमे पूर्व महापौर जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत किस तरह आम जनता को इसका लाभ मिलेगा उसके बारे मे विस्तार से बताया और वार्ड मे सेंटर खुलने से सभी क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सेंटर को डॉ लवनिया पराशर जी देखेगी कार्यकम मे मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता, क्षेत्र पार्षद बरखा कल्याण, संजय सैनी राकेश कल्याण,मण्डल महामंत्री सतीश चौधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा, श्याम सुन्दर,किरण चोपड़ा जी,संदीप धीमान,चंचल सक्सेना, स सी शर्मा जी सयम,अर्चना शर्मा, राज कुमार त्यागी,और सभी सम्मानित छेत्रवासी उपस्थित रहे